Last Updated:March 17, 2025, 22:15 ISTTax collection: 17 मार्च को जारी सरकारी डेटा के मुताबिक, चालू फाइनेंशियल ईयर में 16 मार्च तक नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 13.13 फीसदी बढ़कर लगभग 21.26 लाख करोड़ रुपये हो रहा है.डायरेक्ट टैक्स से भर गई सरकार की झोलीहाइलाइट्सनेट डायरेक्ट टैक्स के मोर्चे पर अच्छी खबर नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 13.13 फीसदी बढ़ा सरकारी खजाने में आए 21.26 लाख करोड़ रुपयेNet Direct Tax Collection: टैक्स के मोर्चे पर सरकार के लिए अच्छी खबर आई है. दरअसल, केंद्र सरकार को मिलने वाले डायरेक्ट टैक्स में बंपर बढ़त देखने को मिली है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स (CBDT) के डेटा के मुताबिक, चालू फाइनेंशियल ईयर (2024-25) में अब तक नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 13.13 फीसदी बढ़कर 21.26 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहा है.
सोमवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इसमें एडवांस टैक्स कलेक्शन में बढ़ोतरी का प्रमुख योगदान रहा. वर्ष के दौरान, सरकार ने एडवांस टैक्स की 4 किस्तों से 14.62 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 10.44 लाख करोड़ रुपये जुटाए हैं, जबकि पिछले वित्त वर्ष में यह डेटा 9.11 लाख करोड़ रुपये था. चालू फाइनेंशियल ईयर के लिए एडवांस टैक्स भुगतान की अंतिम किस्त 15 मार्च, 2025 को देय थी.
नेट कॉरपोरेट टैक्स कलेक्शन 7% बढ़कर 9.69 लाख करोड़ रुपये रहाकॉरपोरेट टैक्स कैटेगरी के तहत एडवांस टैक्स कलेक्शन 12.54 फीसदी बढ़कर 7.57 लाख करोड़ रुपये हो गया, जबकि नॉन-कॉरपोरेट कैटेगरी में एडवांस टैक्स कलेक्शन 20.47 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 2.87 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. सीबीडीटी की जारी डेटा के मुताबिक, नेट नॉन-कॉरपोरेट टैक्स से कलेक्शन सालाना आधार पर 17 फीसदी बढ़कर लगभग 11.01 लाख करोड़ रुपये हो गया. हालांकि, 1 अप्रैल, 2024 और 16 मार्च, 2025 के बीच नेट कॉरपोरेट टैक्स कलेक्शन सिंगल डिजिट में 7 फीसदी बढ़कर 9.69 लाख करोड़ रुपये रहा है. चालू वित्त वर्ष में अब तक सिक्योरिटीज ट्रांजैक्शन टैक्स (STT) से नेट कलेक्शन लगभग 56 फीसदी बढ़कर 53,095 करोड़ रुपये हो गया.
4.60 लाख करोड़ रुपये का रिफंड जारीइस अवधि के दौरान 4.60 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के रिफंड जारी किए गए, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में 3.47 लाख करोड़ रुपये के रिफंड जारी किए गए थे. ग्रॉस डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 16 मार्च तक 16.15 फीसदी बढ़कर 25.86 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया.
क्या होते हैं डायरेक्ट टैक्समोटे अर्थों में टैक्स 2 कैटेगरी में बांटा जाता है- डायरेक्ट टैक्स और इनडायरेक्ट टैक्स. डायरेक्ट टैक्स वो है, जो सीधे लिया जाता है. लोग और कंपनियां सीधे सरकार को डायरेक्ट टैक्स देते हैं. इनमें इनकम टैक्स, कॉरपोरेट टैक्स और एसटीटी शामिल हैं.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 17, 2025, 21:43 ISThomebusinessFY25 खत्म होने से पहले ही भरा सरकारी खजाना, डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 13% बढ़ा
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News