Last Updated:February 17, 2025, 07:32 ISTनेपाल से सोयाबीन तेल आयात में 14 गुना वृद्धि से भारत चिंतित है. नेपाल सोयाबीन का बड़ा उत्पादक नहीं है. आशंका जताई जा रही है पडोसी देश टैरिफ राहत का अनुचित लाभ उठा रहा है. नेपाल में कई रिफाइनिंग उद्योग भारतीय व्यवसायियों द्वारा संचालित हैं. हाइलाइट्सनेपाल से सोयाबीन तेल आयात में 14 गुना वृद्धि हुई.सरकार को टैरिफ राहत के अनुचित लाभ की आशंका.नेपाल में रिफाइनिंग उद्योग भारतीय व्यवसायियों द्वारा संचालित.नई दिल्ली. नेपाल से भारत में सोयाबीन तेल के आयात में हुई जबरदस्त वृद्धि ने सरकार को चिंता में डाल दिया है. नेपाल सोयाबीन का बड़ा उत्पादक नहीं है. सोयाबीन तेल के बढते आयात से अधिकारियों को दाल में कुछ काला नजर आ रहा है. आशंका जताई जा रही है कि नेपार, भारत-नेपाल व्यापार संधि 2009 के तहत मिलने वाले शून्य-शुल्क सुविधा का अनुचित लाभ उठा रहा है. नेपाल में कई रिफाइनिंग उद्योग भारतीय व्यवसायियों द्वारा संचालित हैं. लेकिन नेपाल की घरेलू खपत बहुत कम है, जिससे साफ पता चलता है कि यह उद्योग मुख्य रूप से भारत के एफटीए (FTA) शुल्क ढांचे का लाभ उठाने के लिए संचालित हो रहा है.
नेपाल से सोयाबीन तेल के आयात में अप्रत्याशित रूप से 14 गुना वृद्धि दर्ज की गई है. वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल से नवंबर 2024 की अवधि में नेपाल से आयात में यह उछाल पिछले वर्ष की तुलना में दर्ज किया गया है, जबकि नेपाल इस वस्तु का सीमित उत्पादक है. नवंबर 2024 में नेपाल से सोयाबीन तेल का आयात 23.46 मिलियन डॉलर तक पहुंच गया, जबकि नवंबर 2023 में यह मात्र 1.42 मिलियन डॉलर था. इसी तरह, अप्रैल से नवंबर 2024 की अवधि में कुल आयात 38.15 मिलियन डॉलर तक पहुंच गया, जो 2023 में सिर्फ 2.81 मिलियन डॉलर था.
यह तेजी ऐसे समय में आई है जब भारत में सोयाबीन तेल का कुल आयात भी बढ़ रहा है. अप्रैल से नवंबर 2024 में कुल सोयाबीन तेल आयात 19% बढ़कर लगभग 3 अरब डॉलर तक पहुंच गया, जबकि 2023 में यह आंकड़ा 2.5 अरब डॉलर था. हालांकि, इसी अवधि में ब्राजील जो दुनिया के शीर्ष सोयाबीन तेल उत्पादकों में से एक है से भारत को होने वाले निर्यात में गिरावट देखी गई.
टैरिफ लाभ दुरुपयोगइंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, व्यापार विशेषज्ञों का मानना है कि नेपाल रूल्स ऑफ ओरिजिन (मूल देश के नियमों) का उल्लंघन कर सकता है और भारत-नेपाल व्यापार संधि 2009 के तहत मिलने वाले शून्य-शुल्क लाभ का फायदा उठा रहा है. सूत्रों के मुताबिक, नेपाल को इस संधि के तहत 30% से अधिक का टैरिफ लाभ मिलता है. एक अधिकारी ने बताया, “बीते सात वर्षों में कई भारतीय कस्टम अधिकारियों ने नेपाल का दौरा किया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि रूल्स ऑफ ओरिजिन का उल्लंघन न हो रहा हो. नेपाल में कई रिफाइनिंग उद्योग भारतीय व्यवसायियों द्वारा संचालित हैं, लेकिन नेपाल की घरेलू खपत बहुत कम है, जिससे साफ पता चलता है कि यह उद्योग मुख्य रूप से भारत के एफटीए (FTA) शुल्क ढांचे का लाभ उठाने के लिए संचालित हो रहा है.”
शुल्क बढ़ाते ही आयात में आई तेजीसरकार ने भारतीय तिलहन किसानों की सुरक्षा के लिए सितंबर 2023 में रिफाइंड पाम ऑयल, सोया ऑयल और सनफ्लावर ऑयल पर आयात शुल्क 20% बढ़ाकर 35.75% कर दिया था. इसके बाद नेपाल से आयात तेजी से बढ़ा है.
इंटरनेशनल फूड पॉलिसी रिसर्च इंस्टीट्यूट (IFPRI) की 2023 की एक रिपोर्ट के अनुसार, नेपाल का खाद्य तेल आयात मुख्य रूप से 98% कच्चे खाद्य तेल पर निर्भर है, जिसे नेपाल में रिफाइन कर भारत को निर्यात किया जाता है. नेपाल-भारत व्यापार संधि 2009 के तहत नेपाल में निर्मित सभी वस्तुओं को भारत में ड्यूटी-फ्री निर्यात करने की अनुमति दी गई है.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :February 17, 2025, 07:32 ISThomebusinessनेपाल कर रहा ‘तेल में खेल’, सोयाबीन तेल आयात का आंकड़ा दे रहा है गवाही
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News