Last Updated:February 21, 2025, 17:41 ISTNCLT Start IBC Proceeding : राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण ने होम लोन बांटने वाली हाउसिंग फाइनेंस कंपनी के खिलाफ दिवाला प्रक्रिया शुरू करने की अनुमति दे दी है. इसके खिलाफ पहले ही आरबीआई ने शिकंजा कस दिया ह…और पढ़ेंएनसीएलटी ने एविओएम हाउसिंग फाइनेंस कंपनी पर दिवालिया प्रक्रिया शुरू की है. हाइलाइट्सएनसीएलटी ने एविओम इंडिया के खिलाफ दिवाला प्रक्रिया शुरू की.आरबीआई ने पीएनबी के पूर्व अधिकारी को प्रशासक नियुक्त किया.तीन सदस्यीय सलाहकार समिति प्रशासक की मदद करेगी.नई दिल्ली. होम लोन बांटने वाली कंपनी के खिलाफ राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने दिवालिया प्रक्रिया शुरू करने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है. जल्द ही इस कंपनी को बेचने की तैयारी शुरू हो जाएगी. कंपनी के खिलाफ रिजर्व बैंक ने पहले ही शिकंजा कस दिया था और उसके कामकाज को देखने की जिम्मेदारी पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के अधिकारी को सौंप दी थी.
सूत्रों के अनुसार, एनसीएलटी ने एविओम इंडिया हाउसिंग फाइनेंस के खिलाफ कॉरपोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया शुरू करने के आवेदन को स्वीकार कर लिया है. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 27 जनवरी को कामकाज संबंधी चिंताओं तथा विभिन्न भुगतान दायित्वों को पूरा करने में चूक के कारण एविओम के निदेशक मंडल को भंग कर दिया था. साथ ही पंजाब नेशनल बैंक के पूर्व मुख्य महाप्रबंधक राम कुमार को इसका प्रशासक नियुक्त किया था.
क्यों उठाया ऐसा कदमआरबीआई ने यह कदम राष्ट्रीय आवास बैंक (एनएचबी) की सिफारिश के आधार पर उठाया था. इसके बाद केंद्रीय बैंक ने एविओम इंडिया हाउसिंग फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ कॉरपोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया शुरू करने के लिए राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की नई दिल्ली पीठ के समक्ष आवेदन दायर किया था।
3 सलाहकार भी नियुक्तआरबीआई ने पीएनबी के पूर्व मुख्य महाप्रबंधक को प्रशासक नियुक्त करने के साथ ही उसकी मदद के लिए तीन सदस्यीय सलाहकार समिति का गठन भी किया है. एविओम के खिलाफ दिवाला समाधान प्रक्रिया के लिए याचिका स्वीकार किए जाने पर (20 फरवरी 2025 का आदेश) आरबीआई ने शुक्रवार को कहा कि उसने फैसला किया है कि तीन सदस्यीय समिति, सलाहकार समिति के रूप में काम करना जारी रखेगी.
दिवाला प्रक्रिया में मदद करेंगे प्रशासककेंद्रीय बैंक ने कहा कि समिति दिवाला समाधान प्रक्रिया के दौरान एवीआईओएम के संचालन में प्रशासक को सलाह देगी. इस सलाहकार समिति में 3 सदस्यों को रखा गया है. इसमें परितोष त्रिपाठी (पूर्व सीजीएम, भारतीय स्टेट बैंक), रजनीश शर्मा (पूर्व सीजीएम, बैंक ऑफ बड़ौदा) और संजय गुप्ता (पूर्व प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी, पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस) शामिल हैं.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 21, 2025, 17:41 ISThomebusinessबिकने जा रही होम लोन बांटने वाली कंपनी! रिजर्व बैंक ने पहले ही कसा था शिकंजा
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News