चेन्नई सुपरकिंग्स के मालिक ने इस कंपनी के सीईओ पद से दिया इस्तीफा, क्या है वजह?

Must Read

नई दिल्ली. एन श्रीनिवासन ने बुधवार को इंडिया सीमेंट्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक (एमडी) पद से इस्तीफा दे दिया है. यह कदम ऐसे समय में आया है जब भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने 7,000 करोड़ रुपये से अधिक के उस सौदे को मंजूरी दी, जिसमें उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला की अगुवाई वाली अल्ट्राटेक सीमेंट इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड में मेजोरिटी स्टेक खरीदेगी.

इंडिया सीमेंट्स ने एक रेग्युलेटरी फाइलिंग में अपने पूर्व प्रमोटर्स और प्रमोटर ग्रुप की विदाई की घोषणा की. फाइलिंग में कहा गया, “पूर्व प्रमोटर्स और प्रमोटर ग्रुप के सदस्य, जिनमें एन श्रीनिवासन, चित्रा श्रीनिवासन, रूपा गुरुनाथ, ईवीवीएस फाइनेंस एंड इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड, एसके अशोक बालाजी, फाइनेंशियल सर्विस ट्रस्ट, सिक्योरिटी सर्विस ट्रस्ट और चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड शामिल हैं, जो अब कंपनी के किसी भी शेयर के धारक नहीं हैं, अब कंपनी के प्रवर्तक/प्रवर्तक समूह के सदस्य नहीं रह गए हैं.” आपको बता दें कि चेन्नई सुपरकिंग्स का मालिकाना हक इंडिया सीमेंट्स के पास ही था जिसके एमडी श्रीनिवासन थे लेकिन अब यह समीकरण बदल जाएगा.

श्रीनिवासन ने क्या कहाश्रीनिवासन ने अपने इस्तीफे में लिखा, “मेरी पूरी हिस्सेदारी अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड (‘अधिग्राहक’) को स्थानांतरित करने के बाद और शेयर खरीद समझौते (28.07.2024) के तहत, मैं तत्काल प्रभाव से इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (मुख्य प्रबंधकीय व्यक्ति) के पद से इस्तीफा देता हूं. मैं अब इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड का प्रवर्तक भी नहीं रहूंगा.” पिछले शुक्रवार, सीसीआई ने अल्ट्राटेक सीमेंट द्वारा इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड के अधिग्रहण को मंजूरी दी. प्रस्तावित अधिग्रहण के तहत अल्ट्राटेक सीमेंट इंडिया सीमेंट्स के प्रवर्तक समूह और श्री सारधा लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड से 32.72 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी. इसके अलावा, अल्ट्राटेक सीमेंट को ओपन ऑफर के जरिए इंडिया सीमेंट्स की 26 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी भी मिली है.

अल्ट्राटेक और इंडिया सीमेंट्स के बारे मेंअल्ट्राटेक सीमेंट एक सार्वजनिक सूचीबद्ध कंपनी है, जो ग्रे सीमेंट, सफेद सीमेंट, रेडी-मिक्स कंक्रीट और भवन निर्माण उत्पादों के निर्माण और बिक्री के व्यवसाय में शामिल है. यह ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सहायक कंपनी है. इंडिया सीमेंट्स भी एक सार्वजनिक सूचीबद्ध कंपनी है, जिसका मुख्य व्यवसाय ग्रे सीमेंट और रेडी-मिक्स कंक्रीट का निर्माण और बिक्री है.
Tags: Business newsFIRST PUBLISHED : December 25, 2024, 19:57 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -