Last Updated:February 12, 2025, 16:43 ISTMutual Fund Investment : भारतीय निवेशकों का भरोसा म्यूचुअल फंड पर लगातार बढ़ता जा रहा है. जनवरी में भी इक्विटी फंड करीब 40 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया, जबकि डेट फंड में 1.28 लाख करोड़ रुपये का निवेश आया है.म्यूचुअल फंड की डेट श्रेणी में सबसे ज्यादा निवेश आया है. हाइलाइट्सजनवरी में इक्विटी फंड में 39,688 करोड़ रुपये का निवेश हुआ.डेट फंड में जनवरी में 1.28 लाख करोड़ रुपये का निवेश हुआ.मिडकैप और स्मॉलकैप योजनाओं में निवेशकों का भरोसा बढ़ा.नई दिल्ली. आपने भी यह कई बार सुना होगा कि म्यूचुअल फंड निवेश के लिए सही है. अब अगर आपको अभी तक यकीन नहीं है तो जनवरी के इन आंकड़ों पर भी नजर दौड़ा लीजिए. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) ने बुधवार को बताया कि इक्विटी म्यूचुअल फंड में जनवरी में 39,688 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है. बाजार में जारी अस्थिरता के बावजूद मुख्य रूप से छोटी और मझोली कंपनियों के शेयरें से जुड़ी योजनाओं में पूंजी प्रवाह के कारण कुल निवेश बढ़ गया है.
जनवरी में बंपर निवेश के बावजूद यह आंकड़ा दिसंबर, 2024 में दर्ज 41,156 करोड़ रुपये के शुद्ध निवेश से 3.5 फीसदी कम है. इसके साथ निवेशकों ने इस क्षेत्र में लगातार 47वें महीने शुद्ध रूप से निवेश जारी रखा है. इसका मतलब है कि करीब 4 साल से निवेशकों का भरोसा लगातार इक्विटी म्यूचुअल फंड पर बना हुआ है.
सबसे ज्यादा कहां लगाया पैसाएम्फी के अनुसार, इक्विटी योजनाओं में सबसे ज्यादा निवेश बुनियादी ढांचा जैसे क्षेत्रवार श्रेणी में हुआ है, जहां निवेशकों ने सबसे अधिक 9,016 करोड़ रुपये लगाए हैं. हालांकि, इस खंड में दिसंबर में हुए 15,331 करोड़ रुपये के निवेश से यह काफी कम है. बावजूद इसके इन्फ्रा सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के शेयरों वाली योजनाएं निवेशकों को बखूबी लुभा रही हैं. इसके बाद दूसरा सबसे ज्यादा निवेश मिडकैप श्रेणी में 5,148 करोड़ रुपये और स्मॉलकैप श्रेणी में 5,721 करोड़ रुपये का रहा.
छोटी-मझोली कंपनियों पर ज्यादा भरोसामॉर्निंगस्टार इन्वेस्टमेंट रिसर्च इंडिया के एसोसिएट डायरेक्टर-प्रबंधक अनुसंधान हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि म्यूचुअल फंड की स्मॉल और मिड कैप योजनाएं निवेशकों को आकर्षित कर रही हैं और इन खंडों के प्रति उनकी प्राथमिकता दर्शाती हैं. इसकी वजह ये है कि इन योजनाओं ने मुख्य रूप से पिछले कुछ वर्षों में अच्छा रिटर्न दिया है. चूंकि, दोनों खंडों में तीव्र सुधार देखा गया, लिहाजा निवेशकों ने इस अवसर का उपयोग करने और इन खंडों में अपना जोखिम बढ़ाने का विकल्प चुना है.
डेट फंड पर ज्यादा भरोसाएम्फी के अनुसार, बड़ी कंपनियों के शेयरों में निवेश से जुड़ी योजनाओं में जनवरी में निवेश बढ़कर 3,063 करोड़ रुपये हो गया, जो दिसंबर में 2,010 करोड़ रुपये था. बड़ी एवं मझोली कंपनियों के शेयरों से जुड़ी योजनाओं में 4,123 करोड़ रुपये का निवेश हुआ. इक्विटी के अलावा, डेट फंड में जनवरी में 1.28 लाख करोड़ रुपये का निवेश हुआ, जबकि दिसंबर में इस खंड में 1.27 लाख करोड़ रुपये की निकासी हुई थी. गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स में 3,751 करोड़ रुपये का निवेश हुआ. जनवरी के अंत तक म्यूचुअल फंड के प्रबंधन के तहत कुल संपत्ति (एयूएम) 67.25 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो दिसंबर, 2024 के अंत में 66.93 लाख करोड़ रुपये तक था.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 12, 2025, 16:43 ISThomebusinessम्यूचुअल फंड क्यों सही? आंकड़े खुद बता रहे इसकी कहानी, कहां लगाया पैसा
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News