मुंबई. भारत में मुंबई को मायानगरी और सपनों का शहर कहा जाता है. यह महानगर देश की आर्थिक राजधानी है और यहां रहना व बसना बहुत महंगा होता है. देश में सबसे ज्यादा महंगी प्रॉपर्टी और किराया मुंबई में है. लेकिन, क्या आप जानते हैं इस शहर का सबसे बड़ा जमींदार कौन है, जिसके पास 3400 एकड़ जमीन है. दरअसल, स्लम रिहैबिलिटेशन अथॉरिटी (SRA) द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण में कहा गया था कि देश की आर्थिक राजधानी में कुछ सबसे बड़े ज़मीन मालिक हैं, जिनके पास शहर में मौजूद कुल ज़मीन का लगभग 20% हिस्सा है. इनमें सबसे ऊपर गोदरेज फैमिली का नाम है, जिसके पास मुंबई में 10 फीसदी जमीन है.
मुंबई के विक्रोली इलाके में एसआरए सर्वे के अनुसार, टॉप भूमि स्वामी (जमीन मालिकों) की सूची में गोदरेज परिवार भी शामिल है, जिसके पास 3,400 एकड़ से ज़्यादा ज़मीन है. सर्वे के अनुसार, यह जमीन विक्रोली में ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर स्थित है.
कौन है गोदरेज फैमिली
गोदरेज फैमिली, भारत का एक प्रतिष्ठित पारसी परिवार है. इस फैमिली की हिस्ट्री 100 साल से ज्यादा पुरानी है. साल 1897 में अर्देशिर गोदरेज और उनके भाई पिरोजशा बुरजोरजी गोदरेज ने गोदरेज समूह की स्थापना की थी. यह बिजनेस ग्रुप विभिन्न सेक्टर में काम करता है. इनमें रियल एस्टेट, कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग समेत कई काम शामिल हैं.
गोदरेज फैमिली में साल 2024 में अपने 127 साल पुराने बिजनेस को दो भागों में विभाजित कर लिया, जिससे गोदरेज इंडस्ट्रीज और गोदरेज एंटरप्राइजेज नामक दो अलग-अलग संस्थाएं बनी हैं. यह बंटवारा आदि गोदरेज और उनके भाई नादिर (एक तरफ) और उनके चचेरे भाई जमशेद गोदरेज और स्मिता गोदरेज कृष्णा (दूसरी तरफ) के बीच हुआ.
मुंबई में गोदरेज प्रॉपर्टीज की जमीन
मुंबई समेत देश के अन्य महानगरों में गोदरेज प्रॉपर्टीज के प्रोजेक्ट्स हैं. एचटी की रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई के मध्य उपनगर के एक रियल एस्टेट डेवलपर ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा, “गोदरेज परिवार के स्वामित्व वाले लगभग 3,400 एकड़ लैंड पार्सल में कई रिजर्व हैं, जिसके कारण कुछ सीमाएं हैं. लेकिन, अगर हम इन लिमिट के साथ इस जमीन की कीमत लगाएं तो यह लगभग ₹30,000 करोड़ हो सकती है, और अगर हम लैंड बैंक पर इन लिमिट को छोड़ देते हैं, तो मूल्य ₹50,000 करोड़ से अधिक हो सकता है.”
बता दें कि विक्रोली, मुंबई के मध्य उपनगरीय क्षेत्र में स्थित है, जो पवई, मुलुंड, भांडुप और अन्य से घिरा हुआ है.
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News