हर 1 शेयर पर 1 शेयर फ्री बांट रही है कंपनी, ₹60 से कम है कीमत, निवेशक गदगद

Must Read

Last Updated:May 16, 2025, 19:29 ISTBonus Share: इरिस क्लॉथिंग 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर देने जा रही है. अगर कंपनी के शेयरों का प्रदर्शन देखें तो बीते 3 साल में 27.61 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.
1 पर 1 शेयर बोनस देने का ऐलानहाइलाइट्सइरिस क्लॉथिंग 1:1 रेशियो में बोनस शेयर देगी.कंपनी का शेयर 16 मई को 58.37 रुपये पर बंद हुआ.3 साल में कंपनी के शेयरों ने 27.61 फीसदी रिटर्न दिया.Bonus Share: बोनस शेयर देने वाली कंपनियों के स्टॉक पर दांव लगाने वाले निवेशकों के लिए खुशखबरी है. दरअसल, रेडीमेड गारमेंट कंपनी इरिस क्लॉथिंग (Iris Clothings Ltd) ने बोनस शेयर देने का फैसला किया है. कंपनी एक शेयर पर एक शेयर बोनस के तौर पर देगी. माना जा रहा है कि सोमवार (19 मई) को यह शेयर फोकस में रह सकते हैं. कंपनी के शेयर एनएसई पर 16 मई को 2.67 फीसदी गिरावट के साथ 58.37 रुपये पर बंद हुए.

इरिस क्लॉथिंग लिमिटेड का नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 52 वीक हाई 83.90 रुपये और 52 वीक लो लेवल 41.46 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 555 करोड़ रुपये का है.

3 साल में शेयरों ने दिया 27.61 % का रिटर्नअगर इरिस क्लॉथिंग के शेयरों का प्रदर्शन देखें तो बीते एक हफ्ते में 5.23 फीसदी की तेजी आई है. इसमें बीते एक महीने में 26.61 फीसदी की मजबूती देखी गई. बीते 3 महीने में कंपनी के शेयर 2.73 फीसदी चढ़ गए. इस साल 3.14 फीसदी की कमजोरी देखने को मिली है. पिछले एक साल में इसमें 29.25 फीसदी गिरावट आई है. कंपनी के शेयरों ने 3 साल में 27.61 फीसदी रिटर्न दिया है.

क्या होता है बोनस शेयर?बोनस इश्यू वह प्रोसेस है जिसमें कंपनी अपने मौजूदा शेयरधारकों को बिना किसी अतिरिक्त लागत के एक्सट्रा शेयर जारी करती है. शेयर आमतौर पर किसी शेयरधारकों के पास पहले से मौजूद शेयरों की संख्या के रेश्यो में दिए जाते हैं.

(डिस्क्लेमर: स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए News18 हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)
vinoy jhaप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. …और पढ़ेंप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. … और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessहर 1 शेयर पर 1 शेयर फ्री बांट रही है कंपनी, ₹60 से कम है कीमत, निवेशक गदगद

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -