Multibagger on Diwali : 2009 में एशियन पेंट्स के शेयर की कीमत 70 रुपये थी, मगर अब यह लगभग 3000 रुपये के भाव पर है. 2009 में MRF के शेयर का भाव 1200-1300 रुपये था, जो आज 1,30,000 रुपये के आसपास है. 2009 में ही टाटा की कंपनी ट्रेंट का शेयर मूल्य 30 रुपये से कम था, मगर अब लगभग 8,000 रुपये तक पहुंच चुका है. इस तरह और भी सैकड़ों स्टॉक हैं, जिन्होंने बहुत जबरदस्त रिटर्न दिया है. सभी मल्टीबैगर शेयर रातों-रातों किसी को अमीर नहीं बना सकते. हर मल्टीबैगर शेयर आपसे समय मांगता है और यदि आपने उसे समय दिया तो वह आपको बहुत अधिक रिटर्न दे सकता है. उपरोक्त सभी शेयरों ने भी समय के साथ अच्छा रिटर्न दिया है.
शेयर बाजार में निवेश की जब-जब बात होती है तो लॉन्ग टर्म निवेश को सबसे सुरक्षित और लाभकारी माना जाता है. वॉरेन बफेट से लेकर राकेश झुनझुनवाला तक यूं ही अरबपति नहीं बने. उनके निवेश का एकमात्र नजरिया लॉन्ग टर्म था और उन्होंने अच्छी कंपनियां चुनकर उनमें निवेश किया था.
आज दिवाली है और शाम को मुहूर्त ट्रेडिंग होगी. दिवाली के दिन मुहूर्त ट्रेडिंग का सब लोग इंतजार करते हैं. इस दिन निवेश करना साल की सही शुरुआत माना जाता है. इस मुहूर्त ट्रेडिंग में आप यह सोचकर निवेश कीजिएगा कि लॉन्ग टर्म के लिए पैसा रखना है, तो आपके हाथ भी मल्टीबैगर स्टॉक लग सकते हैं, जोकि भविष्य के लिए एक मजबूत वित्तीय आधार भी बन सकेंगे.
चूंकि मुहूर्त ट्रेडिंग का मौका साल में एक बार ही आता है तो यूं समझ लीजिए कि आपको एक बार निवेश करके भूल जाना है. आपके द्वारा खरीदा गया शेयर कभी ऊपर जाएगा तो कभी गिरेगा भी, मगर लॉन्ग टर्म में वह आपको जबरदस्त मुनाफा देगा, इस बात में कोई शक नहीं है, बशर्ते आपने अच्छी कंपनी चुनकर उसमें पैसा लगाया है. अगर हो सके तो आपको अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लेकर निवेश करना चाहिए, क्योंकि वह आपको समय-समय पर परामर्श देता रहेगा.
लॉन्ग टर्म निवेश के लाभधैर्य और संयम का पुरस्कार: लॉन्ग टर्म निवेश में सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि आप समय के साथ बाजार की उथल-पुथल से प्रभावित नहीं होते. जब बाजार में उतार-चढ़ाव आता है, तो लॉन्ग टर्म निवेशक अपना संयम बनाए रखते हैं और सही समय आने पर ही अपने निवेश का लाभ उठाते हैं.
कंपाउंडिंग का प्रभाव: लंबे समय तक निवेशित पूंजी पर कंपाउंडिंग का प्रभाव देखने को मिलता है, जिससे समय के साथ आपकी निवेश राशि बढ़ती जाती है. उदाहरण के लिए, यदि आप सही मल्टीबैगर स्टॉक्स में निवेश करते हैं, तो कंपाउंडिंग से भारी लाभ संभव है.
कौन से शेयर में लगाएं पैसा?एक अच्छा शेयर खरीदने के लिए, फंडामेंटली स्ट्रांग कंपनियों की पहचान करना आवश्यक है. यहां कुछ आसान तरीके हैं-
रेवेन्यू और बढ़ता प्रॉफिट: कंपनियों के फाइनेंशियल्स का विश्लेषण करें. लगातार रेवेन्यू और प्रॉफिट ग्रोथ वाले शेयर फंडामेंटली मजबूत होते हैं. उदाहरण के लिए, पिछले 5 वर्षों में कंपनी का CAGR देखें. लॉन्ग टर्म में निवेश के लिए कम से कम 5 साल का आधार रखें.
ऋण प्रबंधन: कंपनी का डेट-टू-इक्विटी रेश्यो (Debt-to-Equity Ratio) जांचें. कम ऋण वाली कंपनियां अधिक वित्तीय स्थिरता दर्शाती हैं और आर्थिक संकट में बेहतर प्रदर्शन कर सकती हैं.
रिटर्न ऑन इक्विटी: Return on Equity (ROE) और Profit Margin जैसे रिटर्न के अनुपात का मूल्यांकन करें. ऊंची ROE वाली कंपनियां आमतौर पर बेहतर प्रबंधन और बढ़िया पूंजी उपयोग की तरफ इशारा करती हैं.
Tags: Diwali festival, Investment and return, Share marketFIRST PUBLISHED : November 1, 2024, 17:31 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News