Last Updated:May 02, 2025, 12:13 ISTअमेरिकी टैरिफ से जुड़ी परेशानियों के बीच एपल के सीईओ टिम कुक ने कहा कि जून तिमाही में अमेरिका में बेचे जाने वाले अधिकतर आईफोन की सप्लाई भारत से की जाएगी.फाइल फोटोहाइलाइट्सअमेरिकी टैरिफ से बचने के लिए एपल भारत में आईफोन बनाएगा.चीन में टैरिफ से जुड़ी परेशानी के बीच एपल ने यह फैसला लिया.अमेरिका में बेचे जाने वाले अधिकतर आईफोन भारत से सप्लाई होंगे.नई दिल्ली. अमेरिकी टैरिफ से बचने के लिए दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी एपल ने बड़ा ऐलान किया है. खास बात है कि इससे भारत को बड़ा फायदा होगा. एपल के सीईओ टिम कुक ने कहा कि जून तिमाही में अमेरिका में बेचे जाने वाले अधिकतर आईफोन की सप्लाई भारत से की जाएगी. वहीं, टैरिफ चार्जेस पर अनिश्चितता के बीच चीन अन्य बाजारों के लिए सर्वाधिक आईफोन बनाना जारी रखेगा. कंपनी की दूसरी तिमाही से संबंधित जानकारी देते हुए एप्पल के सीईओ टिम कुक ने कहा कि अमेरिका में बेचे जाने वाले लगभग सभी आईपैड, मैक, एपल वॉच और एयरपॉड वियतनाम में बने होंगे.
कुक ने कहा, ‘‘ जून तिमाही के लिए, हम उम्मीद करते हैं कि अमेरिका में बेचे जाने वाले अधिकतर आईफोन भारत में बने होंगे। वहीं अमेरिका में बेचे जाने वाले लगभग सभी आईपैड, मैक, एप्पल वॉच और एयरपॉड उत्पाद वियतनाम में बने होंगे. अमेरिका के बाहर कुल उत्पाद बिक्री में सबसे अधिक हिस्सेदारी चीन की होगी.’’
चीन में प्रोडक्शन पर ज्यादा टैरिफ
उन्होंने कहा कि जून तिमाही में एपल के लिए अधिकतर उत्पाद पर शुल्क दर 20 प्रतिशत होगी जो उन उत्पादों के लिए अमेरिका में आयात पर लागू होता है जो चीन में बने हैं. कुक ने कहा, ‘‘ इसके अलावा, चीन के लिए अप्रैल में कुछ श्रेणियों के उत्पादों के आयात पर 125 प्रतिशत का अतिरिक्त शुल्क घोषित किया गया था. हमारे लिए यह हमारे कुछ अमेरिकी एप्पल केयर तथा सहायक उपकरण के लिए है और इन उत्पादों के लिए चीन पर कुल 145 प्रतिशत शुल्क है.’’
एप्पल का 29 मार्च 2025 को समाप्त दूसरी तिमाही में राजस्व पांच प्रतिशत की वृद्धि के साथ 95.35 अरब अमेरिकी डॉलर रहा. यह पिछले वर्ष की इसी अवधि में 90.75 अरब अमेरिकी डॉलर रहा था. मैक और आईपैड की बिक्री में वृद्धि से इसमें बढ़ोतरी दर्ज की गई. हालांकि, मार्च 2024 तिमाही में आईफोन की बिक्री 45.96 अरब अमेरिकी डॉलर से करीब दो प्रतिशत घटकर 46.84 अरब अमेरिकी डॉलर रह गई है.
(भाषा से इनपुट के साथ)
Location :New Delhi,New Delhi,Delhihomebusinessचीन पर भारी टैरिफ से देश का बड़ा फायदा, सीधे भारत से US जाएगा ये माल
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News