Last Updated:March 16, 2025, 17:37 ISTग्लोबल फाइनेंशियल सर्विस फर्म मॉर्गन स्टेनली की रिपोर्ट में दावा किया है कि भारत 2028 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है.अमेरिका, चीन, जर्मनी… भारत करने वाला है इस लिस्ट में बड़ा उलटफेरहाइलाइट्सभारत 2028 तक तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर साल 2026 में अर्थव्यवस्था 4.7 ट्रिलियन डॉलर होने का अनुमानसाल 2028 तक यह 5.7 ट्रिलियन डॉलर पहुंचने का अनुमाननई दिल्ली. भारत 2028 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है. जर्मनी को पीछे छोड़ भारत यह मुकाम हासिल करेगा. यह दावा ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विस फर्म मॉर्गन स्टेनली की एक रिपोर्ट में किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, भारत की जीडीपी 2026 तक 4.7 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है.
मॉर्गन स्टेनली के मुताबिक, भारत की जीडीपी 2028 तक यह 5.7 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगा, जिससे भारत जर्मनी को पीछे छोड़ते हुए तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. यह असाधारण ग्रोथ संयोग नहीं, बल्कि वर्षों की दूरदृष्टि और साहसिक इकोनॉमिक रिफॉर्म्स का नतीजा है. जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता संभाली, तब उन्होंने देश के कायाकल्प के लिए एक मजबूत दिशा तय की थी.
इंडस्ट्रियल इनोवेशन और इंफ्रास्ट्रक्चर का असरप्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुरू ‘मेक इन इंडिया’ और ‘डिजिटल इंडिया’ जैसे अभियानों ने इंडस्ट्रियल इनोवेशन की एक लहर को जन्म दिया, जिसने गांवों को मैन्युफैक्चरिंग सेंटर और शहरों को समृद्ध इकोनॉमिक सेंटर में बदल दिया. इन पहलों से न केवल इंडस्ट्रीज में ग्रोथ हुई, बल्कि भारत को एक डिजिटल महाशक्ति बनने की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया गया. भारत में होने वाली विशाल इंफ्रास्ट्रक्चर ने न केवल देश का रूप बदला, बल्कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स को भी आकर्षित किया. डिजिटल क्रांति के कारण लाखों लोगों को जोड़ने के साथ-साथ कई बड़े सुधारों ने भारत को ग्लोबल इकोनॉमिक मैप पर एक प्रमुख स्थान दिलाया.
भारत की यह वृद्धि 1.4 अरब लोगों की आकांक्षाओं का वास्तविक रूप है. इस प्रगति का मुख्य कारण देश के युवा और महत्वाकांक्षी वर्कफोर्स है, जो हर दिन नए-नए मील के पत्थर पार कर रही है. भारत के आर्थिक सुधारों में टैक्स सुधारों से लेकर फाइनेंशियल इंक्लूजन, रिन्यूएबल एनर्जी से लेकर अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी तक, हर पहलू में देश ने अनुकूल बदलाव किए हैं. इन सुधारों ने न केवल अर्थव्यवस्था को गति दी है, बल्कि भारत को एक ग्लोबल इकोनॉमिक पावर के रूप में स्थापित किया है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 16, 2025, 17:37 ISThomebusinessमॉर्गन स्टेनली ने माना भारतीय अर्थव्यवस्था का लोहा, कही ऐसी बात सुन खुश…
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News