Last Updated:February 20, 2025, 18:48 ISTIndias GDP Growth Rate : भारत की विकास दर आने वाले समय में भी दुनिया की सबसे तेज बढ़ती अर्थव्यवस्था बनी रहेगी. इसकी पुष्टि ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज ने कर दी है. मूडीज का कहना है कि चालू वित्तवर्ष में भारत…और पढ़ेंभारत की विकास दर चालू वित्तवर्ष में 6.4 फीसदी रहने का अनुमान है. हाइलाइट्सभारत की विकास दर 2025 में 6.4% रहने का अनुमान है.मूडीज ने भारत को सबसे तेज बढ़ती अर्थव्यवस्था बताया.2024 में भारत की विकास दर 6.6% थी.नई दिल्ली. भारतीय अर्थव्यवस्था देश की सबसे तेज बढ़ती इकनॉमी है और इस बात पर एक बार फिर मुहर लग गई है. पहले फिच रेटिंग्स ने फिर एसबीआई ने और अब सबसे बड़ी ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज ने भी इस बात पर मुहर लगा दी है. मूडीज एनालिटिक्स ने गुरुवार को कहा कि भारत की वृद्धि दर 2025 में थोड़ी सुस्त पड़ेगी, लेकिन यह दुनिया की सबसे तेज बढ़ती अर्थव्यवस्था वाला देश बना रहेगा और विकास दर 6.4 रहने का अनुमान है. वित्तवर्ष 2024 में भारत की विकास दर 6.6 फीसदी थी.
मूडीज एनालिटिक्स ने अपनी रिपोर्ट ‘एशिया-प्रशांत परिदृश्य: आगे अशांति’ में कहा है कि 2025 में एशिया-प्रशांत क्षेत्र की अर्थव्यवस्था की वृद्धि धीमी हो जाएगी, क्योंकि व्यापारिक तनाव, नीतिगत बदलाव और असमान सुधार क्षेत्र को प्रभावित करेंगे. एजेंसी ने कहा कि नए अमेरिकी शुल्क और वैश्विक मांग में नरमी से निर्यात पर असर पड़ रहा है. इससे पूरे प्रशांत क्षेत्र में वृद्धि दर धीमी हो जाएगी.
कितनी होगी चीन की विकास दरमूडीज का अनुमान है कि चीन की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर 2024 के 5 प्रतिशत से घटकर 2025 में 4.2 प्रतिशत और 2026 में 3.9 प्रतिशत रह जाएगी. भारत की वृद्धि दर 2024 के 6.6 प्रतिशत से घटकर आने वाले वर्षों में छह प्रतिशत के निचले स्तर पर आ जाएगी. हालांकि, इसके बावजूद वह दुनिया की सबसे तेज बढ़ती अर्थव्यवस्था वाला देश बना रहेगा. एशिया-प्रशांत को लेकर इसके पूर्वानुमान के अनुसार, भारत की जीडीपी 2024-25 और 2025-26, दोनों वित्तवर्षों में 6.4 प्रतिशत की दर से बढ़ने की उम्मीद है.
कहां होगी अमेरिका की अर्थव्यवस्थाडेलोइट इनसाइट्स के मुताबिक, साल 2024 में अमेरिका की जीडीपी 2.7 फ़ीसदी और साल 2025 में 1.5 फीसदी बढ़ने की उम्मीद है. साल 2026 और 2028 के बीच अमेरिका की जीडीपी सालाना 1.7 फीसदी से 2.1 फीसदी के बीच बढ़ने की उम्मीद है. अमेरिका की अर्थव्यवस्था का सबसे बड़ा आधार टेक्नोलॉजी, फाइनेंस और मैन्युफैक्चरिंग है.
यूरोपीय यूनियन की कितनी विकास दरयूरोपीय देशों की अर्थव्यवस्था भी 2024 में 0.9 फीसदी की दर से आगे बढ़ी थी. यह इससे पहले के वर्ष यानी 2023 में 0.4 फीसदी रही थी. पिछले वित्तवर्ष की तीसरी तिमाही में 0.3 फीसदी की विकास दर रही थी, जो आने वाले वित्तवर्ष में 1 फीसदी से ऊपर रहने का अनुमान है. इन सभी के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था सबसे तेजी से बढ़ने वाली इकनॉमी बनी रहेगी.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 20, 2025, 18:48 ISThomebusinessक्लीयर हो गया कितनी रहेगी भारत की विकास दर! मूडीज ने भी लगा दी मुहर
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News