कालाधन कैसे होता सफेद, महेश बाबू मनी लॉन्ड्रिंग मामले से समझें

Must Read

Last Updated:April 22, 2025, 10:59 ISTMahesh Babu Money Laundering Case: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार महेश बाबू एक रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स से जुड़े मामले को लेकर मनी लॉन्ड्रिंग के केस में फंस गए हैं. प्रवर्तन निदेशालय ने इस संबंध में उन्हें एक समन भेजा…और पढ़ेंहाइलाइट्ससुपरस्टार महेश बाबू मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसे.प्रवर्तन निदेशालय ने महेश बाबू को समन भेजा.5.9 करोड़ रुपये के भुगतान से जुड़ा मामला है.नई दिल्ली. तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े विवाद में घिर गए हैं. इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें समन भेजा है. दरअसल, यह मामला दो रियल एस्टेट फर्म- साई सूर्या डेवलपर्स और सुराना ग्रुप की धोखाधड़ी से जुड़ा है, जिन पर अनधिकृत प्लॉट बेचकर, एक ही प्लॉट को कई पार्टियों को फिर से बेचकर और फर्जी रजिस्ट्रेशन गारंटी देकर निवेशकों को ठगने का आरोप है. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, महेश बाबू को दो डेवलपर्स द्वारा प्रमोटेड प्रोजेक्ट्स का कथित रूप से सपोर्ट करने के लिए नोटिस जारी किया गया था.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेता को अपने विज्ञापन के लिए 5.9 करोड़ रुपये मिले, जिसमें से 3.4 करोड़ रुपये चेक के ज़रिए और बाकी 2.5 करोड़ रुपये कथित तौर पर नकद दिए गए. यह बेहिसाब कैश ट्रांजेक्शन अब ईडी की जांच के दायरे में आ गया है.

क्या होती है मनी लॉन्ड्रिंग

मनी लॉन्ड्रिंग एक आर्थिक अपराध है. इसका मतलब “गैरकानूनी तरीके से कमाई गई रकम को कानूनी दिखाने की प्रक्रिया। है. सरल शब्दों में कहा जाए तो कालेधन को सफेद धन के तौर पर दिखाना, मनी लॉन्ड्रिंग कहलाता है. इसमें आरोपी व्यक्ति या संस्था अवैध तरीकों (भ्रष्टाचार, टैक्स चोरी, स्मगलिंग, टेरर फंडिंग आदि) से कमाई गई काली कमाई को सफेद (कानूनी) दिखाने की कोशिश करता है.

महेश बाबू पर धोखा देने का आरोप

रिपोर्ट में कहा गया है, “ऐसा माना जा रहा है कि महेश बाबू द्वारा इन हाउसिंग प्रोजेक्ट्स का समर्थन करने से लेकर जनता का विश्वास जीतने और खरीदारों को आकर्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.” उधर, तेलंगाना पुलिस ने जांच के घेरे में आए डेवलपर्स पर अनधिकृत और अवैध तरीकों से खरीदारों को धोखा देने का आरोप लगाया है.

वित्तीय अनियमितताओं के लिए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. हालांकि, अभी तक ऐसा कोई सबूत नहीं है जो यह दर्शाता हो कि महेश बाबू कथित घोटाले के ऑपरेशन से संबंधित मामले में शामिल रहे.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :April 22, 2025, 10:59 ISThomebusinessकालाधन कैसे होता सफेद, महेश बाबू मनी लॉन्ड्रिंग मामले से समझें

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -