क्या होता मनरेगा कार्ड, शमी की बहन के नाम पर भी उठ गया जिससे पैसा

0
20
क्या होता मनरेगा कार्ड, शमी की बहन के नाम पर भी उठ गया जिससे पैसा

Last Updated:March 26, 2025, 19:53 ISTउत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में मनरेगा कार्ड से फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है, जिसमें भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की बहन शबीना और उनके परिवार के नाम शामिल हैं. मनरेगा कार्ड ग्रामीण परिवारों को 100 दिन का रोज…और पढ़ेंमनरेगा कार्ड 100 दिन जॉब की गारंटी देता है.हाइलाइट्सउत्तर प्रदेश के अमरोहा में मनरेगा कार्ड फर्जीवाड़ामोहम्मद शमी की बहन शबीना का नाम भी शामिलमनरेगा कार्ड से 100 दिन का रोजगार और सरकारी योजनाओं का लाभनई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में स्थित गांव पलोला में मनरेगा कार्ड से फर्जीवाड़े का बड़ा मामला सामने आया है. यह उन लोगों ने भी अपना नाम मनरेगा मजदूर के तौर पर अपना नाम दर्ज कराया हुआ है जो संपन्न परिवारों से आते हैं. इन्हीं नामों में एक नाम भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की बहन शबीना का भी है. केवल शबीना ही नहीं उनके पति गजनबी, शबीना की सास और ननद का भी इस सूची में है.

आपको बता दें कि जिस गांव का यह मामला है उस गांव की प्रधान मोहम्मद शमी की बहन की सास गुले आइस ही हैं. मोहम्मद शमी के परिवार के नाम आने के बाद इस मामले ने अब तूल पकड़ लिया है. लेकिन मनरेगा कार्ड होता क्या है और इसके फायदे क्या हैं जो एक संपन्न परिवार को भी अपने नाम पर यह बनवाने की जरूरत पड़ गई. आइए जानते हैं.

क्या है मनरेगा कार्डभारत सरकार द्वारा चलाई जा रही महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (MGNREGA) के तहत काम करने वाले मजदूरों को एक विशेष कार्ड दिया जाता है, जिसे मनरेगा जॉब कार्ड कहा जाता है. यह कार्ड ग्रामीण परिवारों को रोजगार की गारंटी देता है और सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने में मदद करता है. यह कार्ड यह सुनिश्चित करता है कि लाभार्थियों को 100 दिन का रोजगार मिलेगा और उनकी मजदूरी सीधे उनके बैंक खाते में जमा होगी. यह कार्ड हर राज्य की सरकार द्वारा जारी किया जाता है और इसमें मजदूर का नाम, पता, परिवार के सदस्यों की जानकारी और कार्य रिकॉर्ड शामिल होता है.

मनरेगा कार्ड के फायदेरोजगार की गारंटी – इस कार्ड के माध्यम से प्रत्येक ग्रामीण परिवार को साल में 100 दिन तक का रोजगार दिया जाता है.सीधे बैंक खाते में भुगतान – मनरेगा कार्डधारकों की मजदूरी DBT (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के जरिए उनके खाते में भेजी जाती है, जिससे भ्रष्टाचार की संभावना कम हो जाती है.निशुल्क बनता है कार्ड – यह कार्ड बनवाने के लिए किसी भी प्रकार की फीस नहीं देनी पड़ती, यह पूरी तरह फ्री होता है.सरकारी योजनाओं का लाभ – इस कार्ड से मजदूर प्रधानमंत्री आवास योजना, राशन योजना और अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ भी उठा सकते हैं.महिलाओं के लिए विशेष अवसर – इसमें महिलाओं को भी समान रूप से रोजगार का अवसर दिया जाता है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होती है.बेरोजगारी भत्ता – अगर सरकार मजदूरों को 15 दिनों के भीतर काम नहीं देती है, तो उन्हें बेरोजगारी भत्ता भी दिया जाता है.स्थानीय रोजगार – इस योजना के तहत काम गांव या नजदीकी क्षेत्रों में ही दिया जाता है, जिससे मजदूरों को शहरों की ओर पलायन नहीं करना पड़ता.

कैसे बनवाएं मनरेगा कार्ड?नजदीकी पंचायत कार्यालय या ग्राम सभा में आवेदन करें.आवेदन पत्र भरें और आवश्यक दस्तावेज जमा करें, जैसे – आधार कार्ड, राशन कार्ड, बैंक खाता विवरण और परिवार के सदस्यों की जानकारी.आवेदन स्वीकार होने के बाद मनरेगा जॉब कार्ड जारी कर दिया जाएगा.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 26, 2025, 19:53 ISThomebusinessक्या होता मनरेगा कार्ड, शमी की बहन के नाम पर भी उठ गया जिससे पैसा

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here