Last Updated:April 01, 2025, 17:08 ISTGST Collection : सरकार ने मार्च महीने में करीब 2 लाख करोड़ रुपये का जीएसटी कलेक्शन किया है. यह लगातार 13वां महीना रहा जब जीएसटी वसूली 1.70 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रही है. इस बार सबसे ज्यादा उछाल आयात शुल्…और पढ़ेंआयात से जीएसटी वसूली में इस बार सबसे ज्यादा उछाल दिखा है. हाइलाइट्समार्च में जीएसटी कलेक्शन 1.96 लाख करोड़ रुपये रहा.आयात शुल्क से सबसे ज्यादा कमाई हुई.मार्च में जीएसटी रिफंड 41% बढ़कर 19,615 करोड़ रुपये हुआ.नई दिल्ली. वित्तवर्ष 2025 जाते-जाते सरकार का खजाना भर गया. मार्च महीने में सरकार का जीएसटी कलेक्शन 2 लाख करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया, जो पिछले पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले करीब 10 फीसदी ज्यादा है. आंकड़ों से साफ पता चलता है कि इस बार आयात से सरकार की कमाई सबसे ज्यादा उछाल आया है. वैसे घरेलू उपभोक्ताओं ने भी सरकारी खजाना भरने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी और पिछले साल के मुकाबले करीब 9 फीसदी ज्यादा जीएसटी कलेक्शन हुआ है.
सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, मार्च महीने में कुल जीएसटी कलेक्शन 1.96 लाख करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 9.9 फीसदी ज्यादा है. सरकार ने बताया कि घरेलू लेनदेन से जीएसटी कलेक्शन में 8.8 फीसदी का उछाल दिखा और 1.49 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया, जबकि आयात शुल्क के जरिये होने वाली कमाई भी 13.56 फीसदी बढ़कर 46,919 करोड़ रुपये पहुंच गई है.
रिफंड भी जमकर बांटाऐसा नहीं है कि सरकार ने सिर्फ जीएसटी कलेक्शन ही किया है, इस बार मार्च महीने में सरकार ने जमकर जीएसटी रिफंड भी बांटा है. यह पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 41 फीसदी बढ़कर 19,615 करोड़ रुपये पहुंच गया है. रिफंड का समायोजन करने के बाद शुद्ध जीएसटी कलेक्शन 1.76 लाख करोड़ रुपये रहा है. यह पिछले साल के मार्च महीने के मुकाबले 7.3 फीसदी की ग्रोथ दिखाता है. इससे पहले फरवरी, 2025 में कुल जीएसटी कलेक्शन 1.84 लाख करोड़ रुपये रहा था.
पिछले अप्रैल में बना था रिकॉर्डआंकड़ों के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2025 के अंतिम महीने में मोदी सरकार ने वस्तु एवं सेवा कर (GST) से 1.96 लाख करोड़ रुपये की कमाई की. इसमें से केंद्रीय GST संग्रह 38,100 करोड़ रुपये रहा, जबकि राज्य GST संग्रह 49,900 करोड़ रुपये रहा. इस महीने के लिए एकीकृत GST संग्रह 95,900 करोड़ रुपये रहा. मार्च 2025 में GST उपकर यानी सेस से कलेक्शन 12,300 करोड़ रुपये रहा. अब तक का सबसे ज्यादा जीएसटी कलेक्शन मार्च, 2024 में रहा था, जब सरकार ने 2.10 लाख करोड़ रुपये जुटाए थे.
पूरे वित्तवर्ष में कितना कमायावित्तवर्ष 2024-25 की बात की जाए तो शुद्ध जीएसटी कलेक्शन 19.6 लाख करोड़ रुपये रहा है, जो इससे पहले के वित्तवर्ष में जुटाए गए 18 लाख करोड़ रुपये से करीब 8.6 फीसदी ज्यादा है. मार्च लगातार 13वां ऐसा महीना है, जब सरकार का जीएसटी कलेक्शन 1.7 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहा है. अगर तिमाही आधार पर देखा जाए तो मार्च तिमाही (जनवरी से मार्च) में जीएसटी कलेक्शन 5.8 लाख करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही से 10.4 फीसदी ज्यादा है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 01, 2025, 17:08 ISThomebusinessमार्च ने भर दिया सरकार का खजाना! 2 लाख करोड़ के करीब रहा जीएसटी कलेक्शन
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News