Last Updated:June 09, 2025, 19:07 ISTMobile tower Installation Scam : मोबाइल टावर लगाने के नाम पर आजकल लोगों के साथ धोखाधडी हो रही है. ठग कॉल या मैसेज करके लोगों को लालच देते हैं कि टावर लगाकर वे हर महीने अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं. साइबर अपराधी लोगों को मोबाइल टावर लगाने के नाम पर बड़ा लालच देते हैं.नई दिल्ली. लोगों को ठगने के लिए ठग नित नए हथकंडे अपनाते हैं. लोगों के भोलेपन और पैसा कमाने की लालसा का फायदा ये लोग उठाते हैं. अब बहुत से लोगों को मोबाइल टावर लगाने का झांसा देकर ठगा जा रहा है. इसलिए अगर आपके पास भी किसी मोबाइल टावर लगाने के ऑफर वाला मैसेज या कॉल आया है तो सतर्क हो जाइए. यह किसी बड़े फर्जीवाड़े का हिस्सा हो सकता है. दूरसंचार विभाग (DoT) और भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) ने इस तरह की धोखाधड़ी के खिलाफ लोगों को आगाह किया है. PIB फैक्ट चेक ने भी इन संदेशों को फर्जी करार देते हुए आम जनता से सतर्क रहने की अपील की है.
दूरसंचार विभाग का कहना है कि उसकी या TRAI की ओर से मोबाइल टावर लगाने के नाम पर कोई भी आधिकारिक मैसेज या नोटिस नहीं किसी को नहीं भेजा गया है और न ही भेजा जाता है. साइबर अपराधी लोगों को मोबाइल टावर लगाने के नाम पर बड़ा लालच देते हैं. वे एक सरकारी आदेश जैसे दिखने वाले लेटर के जरिए घर की छत या जमीन पर टावर लगाने के बदले मोटे किराए का वादा करते हैं. इसके लिए 5,000 रुपए डिपॉजिट के तौर पर कंपनी के वकील के खाते में जमा कराने को कहा जाता है. जो इनके झांसे में आ जाता है, उसको ये मोटी चपत लगा देते हैं.
Have you also received a notice issued in the name of@TRAI seeking ₹5,000 as a deposit for installing mobile towers ⁉️#PIBFactCheck
✔️This notice is #Fake
❌TRAI never issues any such letters
🔗 pic.twitter.com/CRwHrS4Iez
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) June 7, 2025
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News