ट्रंप को दीजिए धन्‍यवाद! सस्‍ते होने वाले हैं मोबाइल और ई-वाहन, क्‍या है इसका फंडा

Must Read

Last Updated:March 25, 2025, 19:21 ISTImport Tarrif Down : सरकार ने ई-वाहन और मोबाइल उत्‍पादन से जुड़े तमाम उपकरणों के आयात शुल्‍क को खत्‍म कर दिया है. इसका फायदा घरेलू उत्‍पादकों को मिलेगा और उत्‍पादन की लागत घटने की वजह से उपभोक्‍ताओं को भी सस्‍त…और पढ़ेंभारत सरकार के टैरिफ घटाने से घरेलू उत्‍पादन को बढ़ावा मिलेगा. हाइलाइट्समोबाइल और ई-वाहनों की कीमतें घटेंगी.सरकार ने कई उपकरणों पर आयात शुल्क खत्म किया.घरेलू उत्पादकों और उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा.नई दिल्‍ली. देश के करोड़ों मोबाइल उपभोक्‍ताओं और लाखों ई-वाहन यूजर्स के लिए अच्‍छी खबर है. जल्‍द ही इन दोनों प्रोडक्‍ट की कीमतों में बड़ी कटौती होने की उम्‍मीद है. भारत के यूजर्स को मिलने वाली इस खुशखबरी के लिए सबसे ज्‍यादा बधाई के पात्र हैं, अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप, जिन्‍होंने सत्‍ता संभालने के बाद से ही टैरिफ वॉर का ऐलान कर दिया है. अब भारत सरकार ने इस युद्ध को टालने के लिए कई उपकरणों पर आयात शुल्‍क घटाने का फैसला किया है. इसमें से कुछ प्रोडक्‍ट पर तो आयात शुल्‍क खत्‍म ही कर दिया गया है.

दरअसल, सरकार ने ई-वाहन की बैटरी बनाने में इस्‍तेमाल होने वाले कई प्रोडक्‍ट और मोबाइल उत्‍पादन में इस्‍तेमाल होने वाले कई उपकरणों के आयात पर शुल्‍क को पूरी तरह खत्‍म कर दिया है. इससे दोनों ही प्रोडक्‍ट के भविष्‍य में सस्‍ते होने की उम्‍मीद जाग उठी है. इसका फायदा न सिर्फ घरेलू उत्‍पादकों को मिलने वाला है, बल्कि इससे उपभोक्‍ताओं को भी पैसे बचाने में बड़ी मदद मिलेगी.

किसे होगा इसका फायदासरकार ने मंगलवार को कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन बैटरियों और मोबाइल फोन बनाने में इस्तेमाल होने वाले कई सामानों पर आयात शुल्क को पूरी तरह खत्‍म कर दिया गया है. यह कदम स्थानीय उत्पादकों को अमेरिकी शुल्कों के संभावित प्रभाव से बचाने के लिए व्यापक शुल्क कटौती के तहत उठाया गया है. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में वित्त विधेयक 2025 पारित करने के लिए मतदान से पहले कहा के हम कच्चे माल पर शुल्क कम करके घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देना और निर्यात प्रतिस्पर्धा को बढ़ाना चाहते हैं.

63 चीजों पर आयात शुल्‍क खत्‍मवित्‍तमंत्री ने कहा कि केंद्र इलेक्ट्रिक वाहन बैटरियों के निर्माण में इस्तेमाल होने वाले 35 वस्तुओं और मोबाइल फोन निर्माण में इस्तेमाल होने वाले 28 वस्तुओं को आयात शुल्क से मुक्त करेगा. दरअसल, सरकार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रतिशोधी शुल्कों के प्रभाव को कम करने की तैयारी कर रही है, जो 2 अप्रैल से लागू होने वाले हैं. दोनों देश शुल्क मुद्दों को सुलझाने और द्विपक्षीय व्यापार समझौता करने के लिए बातचीत में लगे हुए हैं.

23 अरब डॉलर के सामान पर कम होगा शुल्‍करॉयटर्स ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि नई दिल्ली पहले चरण में 23 अरब डॉल्‍र मूल्य के अमेरिकी आयात पर आधे से अधिक शुल्क कम करने के लिए तैयार है, जो दोनों देशों के बीच चल रही व्यापार वार्ता का हिस्सा है. पिछले हफ्ते एक भारतीय संसदीय समिति ने सरकार को स्थानीय निर्माताओं का समर्थन करने के लिए कच्चे माल के आयात पर शुल्क कम करने की सिफारिश की थी.

एक तीर से दो निशानेभारत ने अपनी सूझबूझ से ऐसा दांव खेला है कि एक ही तीर से दो निशाने साध लिए हैं. एक तरफ तो अमेरिका के टैरिफ वॉर से बचने के लिए सरकार ने कई प्रोडक्‍ट के आयात पर शुल्‍क को खत्‍म कर दिया है और अमेरिका को यह भरोसा भी दिला दिया है कि उसने टैरिफ को कम किया है. दूसरी ओर, कच्‍चे उत्‍पादों पर इस आयात शुल्‍क को घटाने से घरेलू उत्‍पादकों को बड़ा फायदा मिलने वाला है और ग्राहकों को भी सस्‍ते उत्‍पाद का तोहफा मिलेगा.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 25, 2025, 19:21 ISThomebusinessट्रंप को दीजिए धन्‍यवाद! कम होने वाले हैं मोबाइल और ई-वाहन के दाम

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -