Last Updated:February 15, 2025, 13:07 ISTमिस यूनिवर्स इंडिया 2024 फाइनलिस्ट चयनिका देबनाथ ने स्विगी से मंगाए खाने में कीड़ा मिलने की शिकायत की है. उनका आरोप है कि स्विगी ने उनकी शिकायत को काफी हल्के में लिया और केवल रिफंड देने की बात कह अपना पल्ला झ…और पढ़ेंचयनिका ने अपनी आपबीती इंस्टा्ग्राम पर शेयर की है. हाइलाइट्सचयनिका देबनाथ को स्विगी के खाने में कीड़ा मिला.स्विगी ने शिकायत पर केवल रिफंड देने की बात कही.सोशल मीडिया पर स्विगी और गुड बाउल की आलोचना हुई.नई दिल्ली. सोचिए आप एक मशहूर ब्रांड का खाना स्विगी से मंगाते हैं. आराम से टीवी देखते हुए खाने का लुत्फ उठा रहे होते हैं, और तभी निवाले के साथ कुछ अजीब-सा स्वाद आता है. जब आप ध्यान से देखते हैं तो पता चलता है कि आपके खाने में कीड़ा था. आपको बहुत बुरा लगेगा ना. उससे भी बुरा शायद आपको तब महसूस होगा जब खाना डिलीवरी करने वाली स्विगी आपको ये कहे कि खराब खाने के पैसे आपको रिफंड कर दिए. बात खत्म. यही हुआ मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 फाइनलिस्ट चयनिका देबनाथ के साथ. अपने साथ हुए वाक्ये को उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. उनकी पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गई और भरोसेमंद ब्रांड्स की खाद्य सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठा दिए हैं.
चयनिका ने बताया कि उन्होंने “द गुड बाउल” नाम की मशहूर क्लाउड किचन से राइस बाउल ऑर्डर किया था. जब वह खाना खाते हुए टीवी देख रही थीं, तो उन्हें कुछ चावल काले रंग के दिखे. पहले तो उन्होंने ध्यान नहीं दिया, लेकिन जैसे ही अजीब स्वाद आया, उन्होंने तुरंत खाना थूका और जो देखा, उससे उनके होश उड़ गए. वह एक आधा खाया हुआ कीड़ा था. हैरान-परेशान होकर जब उन्होंने पूरा बाउल ध्यान से देखा तो उसमें और भी कीड़े मिले.
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News