Last Updated:July 05, 2025, 20:00 ISTजब लोग लाखों-करोड़ों की सैलरी के पीछे भागते हैं, तब एक शख्स ने सालभर की मेहनत के बदले सिर्फ 1 रुपये की सैलरी ली. वो भी लगातार 8 साल तक. ये कहानी है माइंडट्री के को-फाउंडर सुब्रतो बागची की, जिन्होंने ओडिशा सरकार…और पढ़ें₹1 की सैलरी, अनमोल सेवा (फोटो-x@skilledinodisha)नई दिल्ली. एंटरप्रेन्योर और माइंडट्री (Mindtree) के को-फाउंडर सुब्रतो बागची (Subroto Bagchi) ने सोशल मीडिया पर अपनी आखिरी सैलरी का एसबीआई का चेक शेयर किया. जब वे ओडिशा सरकार के साथ इंस्टीट्यूशन एंड कैपेसिटी बिल्डिंग में बतौर चीफ एडवाइजर काम कर रहे थे, तब उन्हें सालाना सिर्फ 1 रुपये का वेतन मिलता था. उन्होंने बताया कि 8 सालों में उन्हें 8 चेक मिले और उनका आखिरी चेक आज भी उनके लिए खास है. बागची ने कहा कि उनके लिए असली दौलत पैसा नहीं, बल्कि दूसरों की सेवा और देश के लिए योगदान है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आखिरी चेक शेयर करते हुए बागची ने कहा, “इस एक जीवन में सबसे बड़ी संपत्ति क्या है जिसे मैं कभी भी छोड़ना नहीं चाहूंगा? खैर, मैंने सरकार के साथ किए गए हर साल के काम के लिए 1 रुपये का भुगतान लिया. वहां के 8 सालों के लिए, मुझे 8 चेक मिले और यह मेरा आखिरी सैलरी चेक था.”
What is the biggest wealth in this one life that I would never ever part with? Well, for every year of the work I did with the government, the deal was, they pay me Rs 1. For the 8 years out there, I got 8 cheques & this one here was my last salary drawn 🙏 pic.twitter.com/nVx2EZWv7K
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News