अमूल और मदर डेयरी के बाद इस कंपनी ने भी बढ़ाया दूध का दाम

Must Read

Last Updated:May 16, 2025, 13:14 ISTMilk Price Hike : अमूल, मदर डेयरी और पराग के बाद अब वीटा ने भी दूध का रेट बढा दिया है. कंपनी ने 2 रुपये प्रति लीटर तक रेट बढाया है. वीटा बफेलो A2 मिल्क के एक लीटर पैकिंग की कीमत अब ₹73.00 कर दी गई है, जो पहले 7…और पढ़ेंहाइलाइट्सवीटा ने दूध के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है.बढ़ी हुईं कीमतें आज से लागू हो चुकी हैं.अमूल और मदर डेयरी ने भी पहले दूध के दाम बढ़ाए थे.नई दिल्‍ली. अमूल और मदर डेयरी के बाद वीटा ने भी दूध के दाम में इजाफा कर दिया है. वीटा के बल्लभगढ़ प्लांट ने दूध का रेट दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाया है. बढी हुई कीमत आज से लागू हो चुकी है. बल्‍लभगढ प्‍लांट से वीटा का दूध एयरफोर्स स्टेशन डबुआ कॉलोनी, एनएसजी मानेसर, पलवल, फरीदाबाद, गुड़गांव, नूंह और रेवाड़ी को सप्‍लाई किया जाता है. एक अनुमान के अनुसार इस प्‍लांट से रोज एक लाख लीटर दूध की सप्‍लाई होती है.

वीटा से पहले अमूल और मदर डेयरी ने एक मई से दूध के रेट में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी. इससे पहले वीटा ने 5 जून 2024 को रेट में बढ़ोतरी की थी. वीटा बल्लभगढ़ प्लांट के सीईओ सुखदेव सिंह का कहना है कि गर्मी और बदलते मौसम के कारण दूध उत्पादन पर असर होता है. ऐसे समय में आपूर्ति कम हो जाती है जिसके कारण लागत बढ़ जाती है. इसलिए कंपनियां ऐसे समय पर दूध की कीमतों में वृद्धि करती हैं. इससे डेयरी किसानों को उनकी मेहनत का सही दाम मिलेगा जिससे उनकी आय में सुधार होगा.

कितना बढा रेट

वीटा बफेलो A2 दूध 500 मि.ली. दूध अब ₹37 रुपये का मिलेगा. वीटा बफेलो A2 दूध एक लीटर पैकिंग की कीमत अब ₹73.00 कर दी गई है जो पहले 72 रुपये थी. वीटा फुल क्रीम दूध 500 मि.ली. ₹35 में मिलेगा. इसी तरह वीटा फुल क्रीम दूध 1000 मि.ली. ₹69.00, वीटा टोंड दूध 500 मि.ली. ₹29.00,वीटा टोंड दूध 1000 मि.ली. ₹57.00, वीटा स्टैंडर्डाइज्ड दूध 500 मि.ली. ₹32.00, वीटा स्टैंडर्डाइज्ड दूध 1000 मि.ली. ₹64.00,वीटा डबल टोंड दूध 500 मि.ली. ₹26.00 वीटा डबल टोंड दूध 1000 मि.ली. ₹51.00, वीटा फुल क्रीम दूध 6000 मि.ली. ₹408.00 और वीटा टोंड दूध 6000 मि.ली. ₹336.00, वीटा दूध की कुछ अन्य किस्मों जैसे फुल क्रीम दूध 160 मि.ली., डबल टोंड दूध 180 मि.ली., फैमिली पैक 450 मि.ली. और A2 काउ मिल्क 500 मि.ली. की उपभोक्ता कीमतें यथावत रहेंगी. यानी की इनके रेट में अभी कंपनी ने किसी तरह का फेर-बदल नहीं किया है.

मदर डेयरी और अमूल भी कर चुकी रेट में इजाफा

मदर डेयरी और अमूल ने भी दूध का दाम बढा दिया है. अमूल ने एक मई को रेट में वृद्धि की थी. कंपनी ने 500 एमएल वाले पैकेट्स की कीमत में 1 रुपये का इजाफा कर दिया है. वहीं, 1 लीटर वाला दूध का पैकेट 2 रुपये महंगा हो गया है. अब स्टैंडर्ड दूध (500ml) ₹30 से बढ़कर ₹31 का हो गया है, जबकि बफेलो दूध की कीमत ₹36 से बढ़कर ₹37 हो गई है. गोल्ड दूध के 500ml पैक की कीमत ₹33 से ₹34 और 1 लीटर पैक की कीमत ₹65 से बढ़कर ₹67 हो गई है. स्लिम एंड ट्रिम दूध अब ₹24 की जगह ₹25 में मिल रहा है.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :New Delhi,New Delhi,Delhihomebusinessअमूल और मदर डेयरी के बाद इस कंपनी ने भी बढ़ाया दूध का दाम

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -