ट्रंप के विरोधी अमेरिकी बिजनेसमैन ने हाथों हाथ लपक लिया DeepSeek, पूरी दुनिया करेगी यूज

Must Read

Last Updated:January 30, 2025, 21:16 ISTमाइक्रोसॉफ्ट ने DeepSeek-R1 मॉडल को Windows Copilot+ पीसी में इंटीग्रेट करने की योजना बनाई है. यह मॉडल पहले Snapdragon X सीरीज प्रोसेसर वाले पीसी में आएगा. बिल गेट्स की कंपनी ने सुरक्षा चिंताओं के बावजूद इस चीन…और पढ़ेंअभी तक माइक्रोसॉफ्ट पूरी तरह से OpenAI के लार्ज लैंग्वेज मॉडल्स पर निर्भर था.हाइलाइट्समाइक्रोसॉफ्ट DeepSeek-R1 को Windows Copilot+ पीसी में इंटीग्रेट करेगा.DeepSeek पहले Snapdragon X सीरीज प्रोसेसर वाले पीसी में आएगा.बिल गेट्स ने कमला हैरिस को 5 करोड़ डॉलर की फंडिंग की थी.नई दिल्ली. चढ़ते सूरज को सब सलाम करते हैं ये कहावत आपने सुनी होगी. बिल गेट्स द्वारा संस्थापित माइक्रोसॉफ्ट ने इस कहावत को चरितार्थ किया है. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में कमला हैरिस का समर्थन करने वाले बिल गेट्स की कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने ऐलान किया है कि वह अपनी एआई क्षमताओं को विस्तार देते हुए DeepSeek-R1 मॉडल को Windows Copilot+ पीसी में इंटीग्रेट करने की योजना बना रही है. बता दें कि अभी तक माइक्रोसॉफ्ट अपनी एआई जरूरतों के लिए OpenAI के लार्ज लैंग्वेज मॉडल या चैटजीपीटी पर पूरी तरह से निर्भर थी.

माइक्रोसॉफ्ट के आधिकारिक ब्लॉग पोस्ट के अनुसार, DeepSeek इंटीग्रेशन पहले Snapdragon X सीरीज प्रोसेसर वाले पीसी में आएगा, और फिर Intel Lunar Lake और AMD Ryzen AI 9-पावर्ड डिवाइसेज में भी यह उपलब्ध होगा. इसके अलावा, यह एआई मॉडल डेवलपर्स के लिए माइक्रोसॉफ्ट AI Toolkit के माध्यम से भी उपलब्ध होगा.

क्या कहा कंपनी ने?DeepSeek-R1-Distill-Qwen-1.5B मॉडल सबसे पहले Copilot+ पीसी पर आएगा, जिसे NPUs (न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट्स) के लिए ऑप्टिमाइज किया गया है. माइक्रोसॉफ्ट का कहना है कि बाद में 7B और 14B के बड़े संस्करण भी आएंगे, जिससे डेवलपर्स को AI-पावर्ड एप्लिकेशंस बनाने में मदद मिलेगी जो लोकल हार्डवेयर पर अच्छे से काम करें. Copilot+ पीसी के लिए न्यूनतम 16GB RAM, 256GB स्टोरेज और NPUs के साथ कम से कम 40 TOPS (ट्रिलियन्स ऑफ ऑपरेशंस प्रति सेकंड) की जरूरत होगी.

माइक्रोसॉफ्ट ने बताया कि ये मॉडल लो-बिट प्रोसेसिंग का इस्तेमाल करेंगे, जिससे ये डिवाइस पर आसानी से चल सकेंगे और क्लाउड बेस्ड कंप्यूटिंग पर निर्भर नहीं रहेंगे. DeepSeek-R1 मॉडल को माइक्रोसॉफ्ट Azure AI Foundry प्लेटफॉर्म में भी जोड़ा जा रहा है. इस कदम से DeepSeek, OpenAI, Mistral AI और Meta के AI मॉडल्स के साथ आएगा. हालांकि, इसके बावजूद, माइक्रोसॉफ्ट यह जांच रहा है कि क्या DeepSeek ने बिना अनुमति के OpenAI की तकनीक का इस्तेमाल किया है. OpenAI ने पहले ही कई चीनी एआई स्टार्टअप्स, जिनमें DeepSeek भी शामिल है, पर अपने मॉडल्स का इस्तेमाल बिना अनुमति के करने का आरोप लगाया है.

सुरक्षा चिंताएंचीन आधारित DeepSeek के बारे में एआई शोधकर्ताओं ने सुरक्षा और गोपनीयता को लेकर चिंताएं व्यक्त की हैं. माइक्रोसॉफ्ट ने इन चिंताओं को अपने एक पोस्ट में संबोधित किया और बताया कि DeepSeek R1 को सुरक्षा जांचों से गुजरना पड़ा है.

बिल गेट्स बनाम डोनाल्ड ट्रंपअमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में सामने आया था कि डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति पद के लिए बिल गेट्स की पसंद नहीं हैं. द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, गेट्स ने कमला हैरिस को 5 करोड़ डॉलर की फंडिंग भी की थी. यह बात जगजाहिर है कि ट्रंप चीन को पसंद नहीं करते हैं. ऐसे में बिल गेट्स के एक चीनी कंपनी से सीधे संबंध स्थापित करने के कई मायने निकाले जा सकते हैं.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :January 30, 2025, 21:16 ISThomebusinessट्रंप के विरोधी अमेरिकी बिजनेसमैन ने हाथों हाथ लपक लिया DeepSeek

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -