जुकरबर्ग बेच देंगे वॉट्सऐप और इंस्‍टाग्राम! क्‍यों मजबूर कर रहा अमेरिकी नियामक

Must Read

Last Updated:April 15, 2025, 15:02 ISTMark Zuckerberg Antitrust Trial: मार्क जुकरबर्ग की कंपनी मेटा पर मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. अमेरिका अदालत में इस कंपनी पर एंटीट्रस्‍ट का मुदकमा शुरू हुआ है. अगर मार्क यह केस हार जाते हैं तो उन्‍हें वॉट्सऐप और …और पढ़ेंमेटा के खिलाफ अमेरिकी अदालत में एंटीट्रस्‍ट मुकदमा शुरू हुआ है. हाइलाइट्समार्क जुकरबर्ग पर एंटीट्रस्ट मुकदमा शुरू हुआ.मेटा को इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप बेचने का दबाव.मुकदमा हारने पर जुकरबर्ग को भारी नुकसान हो सकता है.नई दिल्‍ली. फेसबुक, वॉट्सऐप और इंस्‍टाग्राम जैसी सोशल नेटवर्किंग साइट के मालिक मार्क जुकरबर्ग की मुश्किलें बढ़ रही हैं और ऐसा लग रहा है कि उन्‍हें जल्‍द ही अपनी कंपनी बेचनी पड़ेगी. इन तीनों की पैरेंट कंपनी मेटा के खिलाफ वॉशिंगटन में एंटीट्रस्‍ट का एक बड़ा मुकदमा शुरू हुआ है. इस मुकदमे के जरिये अमेरिकी फेडरल ट्रेड कमीशन (FTC) जुकरबर्ग को इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप बेचने के लिए मजबूर करना चाहता है. अमेरिकी नियामक का मानना है कि मुकदमा 37 दिनों में खत्‍म हो सकता है और इसके बाद मार्क को अपनी कंपनियों को लेकर फैसला लेना पड़ेगा.

अमेरिकी रेगुलेटर की ओर से मेटा के खिलाफ शुरू किया गया यह अब तक का सबसे आक्रामक कदम है. FTC का आरोप है कि मेटा ने साल 2012 में इंस्‍टाग्राम (Instagram) को 1 अरब डॉलर में और साल 2014 में वॉट्सऐप (WhatsApp) को 22 अरब डॉलर में खरीदकर उभरती हुई प्रतिस्पर्धा को खत्म करने और व्यक्तिगत सोशल नेटवर्किंग क्षेत्र में अपने एकाधिकार को अवैध रूप से बनाए रखने की रणनीति अपनाई थी. मेटा ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को इसलिए खरीदा, ताकि वह अपने उत्पाद रणनीति को समझने के लिए पूरा टाइम ले सके.

जुकरबर्ग के ईमेल से हुआ खुलासाआयोग ने मुकदमे में आंतरिक ईमेल का हवाला दिया है, जिसमें CEO मार्क जुकरबर्ग का एक ईमेल भी शामिल है. इसमें लिखा था कि ‘प्रतिस्पर्धा करने से बेहतर है खरीद लेना, जो नवाचार को दबाने के इरादे का पक्‍का सबूत है. मुकदमे की सुनवाई कर रहे जज जेम्स बोस्बर्ग पहले यह तय करेंगे कि क्या मेटा वास्तव में अमेरिका में व्यक्तिगत सोशल नेटवर्किंग सेवाओं पर एकाधिकार रखता है. एफटीसी ने बताया है कि YouTube और TikTok जैसे प्लेटफार्म सोशल नेटवर्किंग नहीं माने जा सकते,क्‍योंकि यह क्रिएटर्स के वीडियो कंटेंट पर जोर देते हैं.

कमजोर है मेटा की सफाईFTC ने यह भी दावा किया है कि साल 2012 से 2020 तक फेसबुक ने सोशल नेटवर्किंग क्षेत्र में उपयोगकर्ताओं के कुल समय का 80 प्रतिशत से अधिक हिस्सा अपने कब्जे में रखा. हालांकि, इस पर मेटा ने सफाई दी है. उसका कहना है कि FTC का बाजार का दृष्टिकोण बहुत सीमित है. हमारे सामने TikTok और YouTube जैसे मजबूत प्रतिस्पर्धी हैं. FTC यह साबित करने में असफल रहा है कि उपभोक्ताओं या विज्ञापनदाताओं को कोई नुकसान हुआ है.

जुकरबर्ग हार गए तो क्‍या होगाअगर अदालत मेटा के खिलाफ फैसला सुनाती है तो मेटा को इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप को अलग करने के लिए मजबूर किया जा सकता है. इससे टेक जगत में बड़ी हलचल पैदा होगी. साथ ही अदालत एक ट्रस्टी नियुक्त कर सकती है जो इस विभाजन की देखरेख करेगा, जिसमें नए संस्थाओं के साथ डेटा और तकनीक साझा करना और मेटा के प्रतिस्पर्धी उत्पाद विकास को अस्थायी रूप से रोकना शामिल हो सकता है.

जुकरबर्ग को होगा बड़ा नुकसानवैसे पूरे मामले को खत्‍म होने में कई साल लग सकते हैं और अगर मार्क ने इंस्‍टाग्राम को खो दिया तो उन्‍हें तगड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा. इंस्‍टा्ग्राम अकेले ही अमेरिका में विज्ञापन से मेटा को होने वाली कुल कमाई का 50 फीसदी हिस्‍सा लाता है. हालांकि, ट्रंप प्रशासन में यह भी अटकलें लगाई जा रहीं कि प्रशासन इस पर समझौता कर सकता है. फिलहाल, दोनों ही पक्षों की निगाहें एंटीट्रस्‍ट मुकदमे पर टिकी हैं, जो मेटा का भविष्‍य तय करेगा.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 15, 2025, 15:02 ISThomebusinessजुकरबर्ग बेच देंगे वॉट्सऐप और इंस्‍टाग्राम! क्‍यों मजबूर कर रहा अमेरिकी नियामक

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -