किसी टाइम अडानी से ज्यादा अमीर था ये शख्स, अब किराये के घर में रहने को मजबूर

Must Read

नई दिल्‍ली. रेमंड (Raymond) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर गौतम सिंघानिया (Gautam Singhania) के तलाक की खबरों के बाद से सिंघानिया परिवार चर्चा में है. गौतम सिंघानिया ने अपनी पत्नी नवाज मोदी सिंघानिया से अलग होने के ऐलान किया है. अलग होने के बाद नवाज ने फैमिली सेटलमेंट के तहत अपनी दो बेटियों और खुद के लिए 11,660 करोड़ की प्रॉपर्टी में से नवाज 75 फीसदी हिस्‍सा मांगा है. अब इस विवाद में रेमंड के पूर्व चेयरमैन और गौतम सिंघानिया के पिता विजयपत सिंघानिया (Vijaypat Singhania) की भी एंट्री हो गई है. विजयपत ने कहा कि वे इस विवाद में बेटे नहीं बहू नवाज के साथ हैं. कभी रेमंड के सर्वेसर्वा रहे विजयपत इस समय काफी मुश्किल भरी जिंदगी जी रहे हैं. बेटे गौतम ने उन्‍हें अपने घर से बेदखल कर दिया है. वे आज किराए के मकान में रह रहे हैं.रेमंड की शुरुआत विजयपत के पिता लाला कैलाशपत सिंघानिया ने की थी. साल 1980 में विजयपत सिंघानिया ने रेमंड की कमान संभाली. 1986 में सिंघानिया ने फैब्रिक के अलावा ब्रांड पार्क एवेन्यू लॉन्च किया. 1990 में भारत के बाहर रेमंड का पहला शोरूम खोला. विजयपत सिंघानिया की अगुवाई में रेमंड ने कई कीर्तिमान स्‍थापित किए. रेमंड के साथ ही विजयपत की काबिलियत का डंका भी भारतीय व्‍यवसाय जगत में खूब बचा. विजयपत सिंघानिया को हवाई जहाज से लेकर हेलिकॉप्टर उड़ाने का शौक रखते हैं. उनके पास 5000 घंटों का फ्लाइट एक्सपीरियंस है. 67 साल की उम्र में उन्होंने हॉट एयर बैलून में दुनिया में सबसे ऊंची उड़ान भरने का भी रिकॉर्ड उनके नाम है.बेटे को सबकुछ सौंपा तो आई मुसीबतसाल 2015 में विजयपत सिंघानिया ने अपने सारे शेयर और कंपनी बेटे गौतम सिंघानिया सौंप दी. विजयपत इसे अपने जीवन की सबसे बडी भूल थी. गौतम के हाथ कंपनी आते ही बाप-बेटे का रिश्ता बिगड़ने लगा. एक फ्लैट को लेकर दोनों के बीच इतना विवाद हुआ कि गौतम ने अपने पिता को घर जेके हाउस से बाहर निकाल दिया.बिजनेस टुडे को दिए एक इंटरव्‍यू में विजयपत ने कहा, “मैंने अपने बेटे गौतम सिंघानिया को सब कुछ दिया. मगर, उसने मुझसे सब कुछ छीन लिया. उसने मुझे कंपनी का कुछ हिस्सा देने का वादा किया था. लेकिन, बाद में मुकर गया. वह मुझे सड़क पर देखकर बहुत खुश होता. गौतम एक घमंडी आदमी है.” उन्‍होंने कहा कि बेटे गौतम सिंघानिया को अपनी सारी संपत्ति सौंपकर भयंकर गलती की. उस मिस्‍टेक की वजह से ही ये दिन देखने पड़ रहे हैं.FIRST PUBLISHED : December 18, 2024, 16:24 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -