मीशो जल्द देने वाला है तगड़ी कमाई का मौका! न, कोई प्रोडक्ट नहीं बेचना, अलग है मामला

Must Read

Last Updated:July 03, 2025, 15:50 ISTMeesho ने ₹8,500 करोड़ के IPO के लिए SEBI के पास गोपनीय रूप से DRHP दाखिल किया है. कंपनी अपने नए नाम और नए CEO के साथ भारतीय शेयर बाजार में उतरने की तैयारी कर रही है, जिसमें टियर-3 और टियर-2 शहरों पर इसका फोकस …और पढ़ेंमीशो की योजना कुल 8500 करोड़ रुपये जुटाने की है. हाइलाइट्सMeesho का ₹8,500 करोड़ का IPO जल्द, DRHP SEBI को सौंपा.CEO विदित आत्रेय, नाम में बदलाव और भारतीय इकाई में विलय.Flipkart-Amazon के मुकाबले, टियर 2 और 3 मार्केट पर Meesho की गहरी पकड़.नई दिल्ली. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म मीशो से अब तक आप केवल सस्ता सामान खरीद पाते थे. लेकिन अब यही प्लेटफॉर्म आपको पैसा कमाना का मौका देने जा रहा है. आपको यहां कोई सामान भी नहीं बेचना है. फिर भी आपकी तगड़ी कमाई हो सकती है. दरअसल, कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए सेबी के पास शुरुआती दस्तावेज यानी डीआरएचपी जमा कर दिए हैं. कंपनी की योजना इस आईपीओ के जरिए 4500 करोड़ रुपये जुटाने की है. यह पूरी प्लानिंग एक बड़ी रकम यानी लगभग ₹8,500 करोड़ जुटाने के लिए की गई है, जिसमें कुछ शेयर Meesho खुद बेचेगी और कुछ शेयर इसके पुराने निवेशक बेच सकते हैं.

Meesho के फाउंडर विदित आत्रेय को अब कंपनी का CEO, चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर बना दिया गया है, जिससे कंपनी को IPO से पहले मजबूत और प्रोफेशनल लुक मिल सके. इसके साथ ही, Meesho ने मई में अपना नाम बदलकर Fashnear Technologies Pvt. Ltd. से Meesho Pvt. Ltd. कर लिया है. एक और अहम कदम यह रहा कि कंपनी ने अपनी अमेरिका वाली यूनिट को बंद करके Meesho को पूरी तरह से भारत में रजिस्टर्ड कर दिया है, ताकि IPO की प्रक्रिया आसान हो सके.

Meesho की कामयाबी की कहानी

Meesho की शुरुआत 2015 में हुई थी और तब से कंपनी ने छोटे शहरों और कस्बों में सस्ते प्रोडक्ट्स और लोकल सेलर्स को जोड़कर बड़ा बाज़ार बना लिया. Flipkart और Amazon जैसे दिग्गजों के सामने भी Meesho ने अपनी अलग पहचान बनाई है.

बाजार में बढ़ी IPO की हलचल

Meesho के अलावा, Pine Labs, Wakefit, Curefoods और Shadowfax जैसी कंपनियां भी IPO लाने की तैयारी में हैं. इन सभी ने DRHP फाइल कर दिया है और करीब ₹6,000 करोड़ जुटाने का प्लान है. यह दिखाता है कि निवेशकों का भरोसा एक बार फिर से स्टार्टअप्स और टेक कंपनियों पर बढ़ रहा है.

(Disclaimer: यहां बताए गया स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए OXBIG NEWS NETWORK जिम्मेदार नहीं होगा.)Jai Thakurजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे…और पढ़ेंजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे… और पढ़ेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessमीशो जल्द देने वाला है तगड़ी कमाई का मौका! न, कोई प्रोडक्ट नहीं बेचना

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -