Meesho IPO: बड़े बैंकरों की फौज तैयार, कंपनी ने रेवेन्यू बढ़ाया, लॉस घटाया, अब जल्द होगा बड़ा धमाका!

0
11
Meesho IPO: बड़े बैंकरों की फौज तैयार, कंपनी ने रेवेन्यू बढ़ाया, लॉस घटाया, अब जल्द होगा बड़ा धमाका!

Last Updated:March 24, 2025, 13:22 ISTMeesho IPO : सॉफ्टबैंक द्वारा समर्थित ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म मीशो जल्द ही आईपीओ लाने की तैयारी कर चुका है. आईपीओ के माध्यम से 1 अरब डॉलर (8,300 करोड़ रुपये) जुटाने का प्लान है. इस दिवाली के आसपास इसका आईपीओ बाजार …और पढ़ेंहाइलाइट्समीशो जल्द ही आईपीओ लाने की तैयारी में है.आईपीओ से 1 अरब डॉलर जुटाने का प्लान है.मीशो का राजस्व FY24 में 7,615 करोड़ रुपये हुआ.Meesho IPO: 2015 में शुरू हुआ ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म मीशो इतना तेजी से बढ़ेगा, शायद किसी ने सोचा नहीं था. 10 साल के बाद कंपनी अब अपना आईपीओ (Meesho IPO) लाने जा रही है. यह जानकारी अटकलों पर आधारित नहीं है, ब्लकि सॉफ्टबैंक द्वारा समर्थित मीशो ने कुछ बड़े बैंकर्स को एडवाइजर नियुक्त किया है. इन बैंकरों की लिस्ट में मॉर्गन स्टेनली, कोटक महिंद्रा कैपिटल और सिटी जैसी प्रतिष्ठित कंपनियां शामिल हैं. तो अब वह दिन दूर नहीं, आप मीशो भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट हो जाएगा.

बता दें कि IPO के माध्यम से मीशो लगभग 1 अरब डॉलर (करीब 8,300 करोड़ रुपये) जुटाने की योजना बना रहा है. मीशो का टारगेट इस साल दिवाली के आसपास, यानी सितंबर-अक्टूबर के बीच, मार्केट में लिस्ट होना है. अगर यह योजना सफल होती है तो मीशो अपने प्रतिद्वंद्वी फ्लिपकार्ट से आगे निकल जाएगा, जो 2007 से इस बाजार में मौजूद है और अभी तक आईपीओ नहीं ला पाया है. फ्लिपकार्ट भी अपने IPO की तैयारी में है, लेकिन उसका समय अभी तय नहीं हुआ है.

बड़े-बड़े खिलाड़ियों में बनाई अपनी जगहमनीकंट्रोल की एक एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के मुताबिक, मीशो के लिए यह सफर आसान नहीं रहा है. 2015 में शुरू होने के बावजूद इसने वॉलमार्ट के स्वामित्व वाले फ्लिपकार्ट और अमेज़न जैसे बड़े प्रतिद्वंद्वियों के बीच अपनी जगह बनाई है. मीशो ने टियर-3 और उससे आगे के शहरों में अपनी पकड़ मजबूत की है, जहां ग्राहकों की कीमतों के प्रति संवेदनशीलता अधिक है. इस रणनीति ने उसे बाजार में तेजी से बढ़ने में मदद की है.

फाइनेंशियल्स की बात करें, तो मीशो ने उल्लेखनीय प्रगति की है. FY22 में इसका राजस्व 3,240 करोड़ रुपये था, जो FY23 में बढ़कर 5,735 करोड़ रुपये और FY24 में 7,615 करोड़ रुपये हो गया. साथ ही, इसका शुद्ध घाटा FY22 के 3,248 करोड़ रुपये से घटकर FY24 में केवल 305 करोड़ रुपये रह गया है. हालांकि समय ही बताएगा कि इसका आईपीओ कैसा रिटर्न देगा, मगर रेवेन्यू रिपोर्ट देखने पर यह काफी अच्छा लगा रहा है.

भारत में बनाना होगा अपना हेडक्वार्टरIPO से पहले मीशो को अपना हेडक्वार्टर अमेरिका के डेलावेयर से भारत में स्थापित करना होगा. इस प्रक्रिया में लगभग 300 मिलियन डॉलर (करीब 2,500 करोड़ रुपये) का टैक्स चुकाना पड़ सकता है. यह कदम कंपनी के भारतीय बाजार में और गहरी पकड़ बनाने की रणनीति का हिस्सा है.

बड़े स्टार्टअप्स की कतार में मीशोअगर मीशो 10 अरब डॉलर (करीब 83,000 करोड़ रुपये) के मूल्यांकन पर लिस्ट होता है, तो यह उसके 2024 के 3.9 अरब डॉलर (करीब 32,370 करोड़ रुपये) के मूल्यांकन से 2.5 गुना अधिक होगा. यह कदम मीशो को फिजिक्सवाला (PW), ईथर और लेंसकार्ट जैसे अन्य भारतीय स्टार्टअप्स की सूची में शामिल कर देगा, जो अपने निजी बाजार मूल्यांकन से कहीं अधिक पर लिस्ट हो रहे हैं.

हालांकि, कुछ नई पीढ़ी की कंपनियां जैसे ओला इलेक्ट्रिक, मोबिक्विक और फर्स्टक्राई ने अपने IPO को निजी बाजार मूल्यांकन से कम पर लॉन्च किया था, ताकि निवेशकों के लिए कुछ मूल्य बचा रहे. मीशो की सफलता इस बात पर निर्भर करेगी कि वह अपने महत्वाकांक्षी लक्ष्यों को कितना हासिल कर पाता है और निवेशकों का विश्वास कितना जीत पाता है.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :March 24, 2025, 13:17 ISThomebusinessMeesho IPO: रेवेन्यू बढ़ा, लॉस घटा, अब बड़े बैंकरों की फौज तैयार

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here