Last Updated:February 24, 2025, 14:09 ISTMBA Chaiwala vs IITian BABA : महाकुंभ 2025 के दौरान फेमस हुए आईआईटियन बाबा को काफी नाम मिला, लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच हुए मैच को लेकर एक भविष्यवाणी करने के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया. ब…और पढ़ेंएमबीए चायवाला और आईआईटियन बाबा सोशल मीडिया पर भिड़ गए. हाइलाइट्सएमबीए चायवाला ने आईआईटियन बाबा को पद सौंपा.आईआईटियन बाबा ने भारत-पाक मैच पर गलत भविष्यवाणी की.प्रफुल्ल ने मजाक में खुद को ‘पनौती’ कहा.नई दिल्ली. 23 फरवरी यानी बीते रविवार को दुबई के क्रिकेट मैदान में भारत और पाकिस्तान भिड़ रहे थे तो दूसरी लड़ाई सोशल मीडिया पर हो रही थी. माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर इस जंग में दो फेमस नाम जुड़े हुए थे. एक नाम तो हाल में ही कुंभ मेले में प्रसिद्ध हुए अभय सिंह यानी आईआईटियन बाबा का है और दूसरा एमबीए चायवाला जैसे ब्रांड को शुरू करने वाले प्रफुल्ल बिल्लौर का नाम है.
दरअसल, एमबीए चाय वाला ग्रुप के संस्थापक प्रफुल्ल बिल्लौर ने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है. उन्होंने ट्विटर पर मजाक में खुद को टीम इंडिया के लिए ‘पनौती’ (अभागा) कहा. एक सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने इशारा किया कि अब जिम्मेदारी आईआईटियन बाबा को सौंपी जाएगी, जो हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ भारत के क्रिकेट मैच के बारे में गलत भविष्यवाणी करने के लिए फिर से चर्चा में आ गए हैं.
Congratulations on your appointment as the new leader, I am thrilled to welcome you to this role and wish you all the best for your tenure.
As I pass the baton to you, I want to express my gratitude for the opportunity to have led this organization. It has been an incredible…
— Prafull Billore (@pbillore141) February 23, 2025
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News