हाइलाइट्सइन लोगों ने कुवैत के गल्फ बैंक से लिया था लोन. बिना लोन चुकाए ही छोड़ दिया कुवैत. गल्फ बैंक ने केरल में दर्ज कराया मामला. नई दिल्ली. खाड़ी देश कुवैत में करीब 700 करोड़ रुपए के बैंक फ्रॉड का एक मामला सामने आया है. इस घोटाले को करीब 1425 लोगों ने अंजाम दिया दिया है. इनमें से ज्यादातर नर्सें हैं. सभी आरोपी केरल के रहने वाले हैं और कुवैत में नौकरी करने को गए थे. वहां उन्होंने गल्फ बैंक से लोन लिया और फिर बिना ऋण भुगतान किए ही कुवैत छोड दिया. लोन लेकर कुछ लोग भारत आ गए तो कुछ कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और कई यूरोपीय देशों में चले गए. गल्फ बैंक के डिप्टी जनरल मैनेजर मोहम्मद अब्दुल वासे ने अब केरल पुलिस से शिकायत की है. पुलिस ने इस संबंध में 10 एफआईआर दर्ज की हैं.
मोहम्मद अब्दुल वासे ने केरल के पुलिस प्रमुख से भी मुलाकात की और आरोपतियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. बैंक की ओर से केरल में वकील थॉमस जे अनक्कल्लुमकल ने बताया कि कंपनी ने 10 लोन डिफॉल्टर्स की पहचान की है जो इस समय केरल में हैं. पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. नर्सों में से एक केरल लौट आई है, उसने कोच्चि में एक आलीशान अपार्टमेंट खरीदा है और यहां एक अस्पताल में काम करती है. कलमस्सेरी के शफीक अली के खिलाफ 1.25 करोड़ रुपये और वदयामपडी के डेलना थंकाचन के खिलाफ 93.10 लाख रुपये के मामले दर्ज किए गए हैं. इन आरोपों में आईपीसी की धारा 420 के तहत धोखाधड़ी और धारा 406 के तहत आपराधिक विश्वासघात शामिल है.
बिना कुछ गिरवी रखे दिया लोन खास बात यह है कि गल्फ बैंक ने बिना कुछ गिरवी रखे ही इन लोगों को लोन दिया था. यूनाइटेड नर्सेज एसोसिएशन के अध्यक्ष जैसमीन शाह का कहना है कि ज्यातार नर्सों ने लोन अपने रिक्रुटमेंट खर्चों के लिए लिया था. जिन लोगों ने गल्फ बैंक का पैसा वापस नहीं किया है, उनमें नर्सों की तादात थोडी ही है. कोरोना में नौकरी जाने की वजह से वे लोन नहीं चुका पाईं. कुछ भारत वापस आ गईं और कोरोना पाबंदियों के चलते वापस कुवैत नहीं जा पाईं. आज बहुत सी नर्सों को नौकरी नहीं मिली है.केरल में बैंक का प्रतिनिधित्व करने वाले थॉमस जे अनक्कल्लुमकल ने कहा कि कई नर्सों ने पहले ही लोन का पेमेंट समय पर कर दिया था. हालांकि, जब यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा में अवसर आए, तो उन्होंने प्रवास करने और पुनर्भुगतान रोकने से पहले भारी लोन लिया. बैंक ने इन व्यक्तियों की पहचान की है, लेकिन आगे कोई कार्रवाई नहीं कर सकता क्योंकि वे अब कुवैत में नहीं हैं.
लोन वसूलना चुनौतीबैंक ने इन डिफॉल्टरों के खिलाफ भारत में कानूनी कार्रवाई करने के लिए कानूनी फर्मों से सलाह ली, क्योंकि धोखाधड़ी कुवैत में हुई थी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि विदेश में अपराध होने के बावजूद भारतीय कानून मुकदमा चलाने की अनुमति देता है. गल्फ बैंक आरोपियों की पहचान कर कलमस्सेरी, नजराकल, वरपौझा, कलाडे, मुवत्तुपुझा, ओन्नुकल, कोडानाड और कुमारकोम सहित विभिन्न जिलों के पुलिस थानों में केस दर्ज कराने में जुटा हुआ है.
Tags: Bank fraud, Bank LoanFIRST PUBLISHED : December 10, 2024, 09:19 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News