पैसे वापस दो या…..आइसक्रीम को लेकर बवाल, स्विगी से भिड़ी महुआ मोइत्रा

Must Read

Last Updated:January 17, 2025, 08:14 ISTमहुआ मोइत्रा ने स्विगी से 10 आइक्रीम मंगाई थी. उनका आरोप है कि कंपनी ने उन्‍हें पिघली हुई आइसक्रीम भेज दी जो खाने लायक नहीं थी.
महुआ मोइत्रा का पोस्‍ट एक्‍स पर खूब वायरल हो रहा है. नई दिल्‍ली. हमेशा नरेंद्र मोदी सरकार पर हमलावर रहने वाली तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा अब स्विगी से भिड़ गई हैं. यह पूरा बवाल हुआ है आइसक्रीम को लेकर. दरअसल, महुआ मोइत्रा ने एक्‍स पर एक पोस्‍ट किया है. इस पोस्‍ट में उन्‍होंने स्विगी को टैग करते हुए शिकायत की है कि उन्‍होंने महंगी आइसक्रीम ऑर्डर की थी जो उन्‍हें खराब हालत में मिली जिसे खाया नहीं जा सकता था. उन्‍होंने स्विगी से जल्‍द से जल्‍द पैसे वापस करने या फिर आइसक्रीम दोबारा भेजने को कहा. स्विगी ने उनकी शिकायत का संज्ञान लेते हुए उनसे डिटेल मांगी. ये मामला अभी सुलटा या नहीं ये पता नहीं चल पाया है, लेकिन लोग इस पर खूब मजे ले रहे हैं.

महुआ मोइत्रा ने गुरुवार की रात 10:12 बजे एक एक्‍स पर एक पोस्‍ट की. इसमें उन्‍होंने लिखा, “सॉरी स्विगी, आपको अपना खेल खत्‍म करना होगा. मैंने महंगी माइनस थर्टी स्टिक्‍स आइसक्रीम ऑर्डर की. यह पिघली हुई और खाने योग्‍य स्थिति में नहीं थी. यह असहनीय है. जल्‍द से जल्‍द रिफंड करें या फिर रिप्‍लेसमेंट दें.” स्विगी ने महुआ मोइत्रा की पोस्‍ट के जवाब में उनसे उनके ऑर्डर की डिटेल मांगी, जिसे महुआ ने एक्‍स पर ही उपलब्‍ध करा दिया.

Sorry @Swiggy -you’ve got to up your game. Unacceptable that I ordered expensive Minus Thirty mini sticks ice cream & it arrives spoilt and inedible. Expecting a refund or replacement asap .

— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) January 16, 2025

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -