कारों के बाद अब बस-ट्रक के मार्केट में छाएगी महिंद्रा! SML Isuzu का किया अधिग्रहण

Must Read

Last Updated:April 27, 2025, 06:41 ISTमहिंद्रा एंड महिंद्रा ने SML इसुज़ु में 59% हिस्सेदारी 555 करोड़ रुपये में खरीदने का ऐलान किया है. इससे महिंद्रा का ट्रक और बस मार्केट में वर्चस्व बढ़ेगा. सौदा 2025 तक पूरा होगा. महिंद्रा का लक्ष्य 2031 तक ट्रक…और पढ़ें500 करोड़ रुपये से ज्यादा का है ये सौदाहाइलाइट्समहिंद्रा ने SML इसुज़ु में 59% हिस्सेदारी खरीदी.महिंद्रा का ट्रक और बस मार्केट में वर्चस्व बढ़ेगा.सौदा 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है.नई दिल्ली. दिग्गज उद्योगपति आनंद महिंद्रा की अगुआई वाली महिंद्रा एंड महिंद्रा जल्द ही बस निर्माता एसएमएल इसुजु की मेजोरिटी शेयरहोल्डर बन जाएगी. एमएंडएम इस कंपनी में 59 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने जा रही है. इस सौदे की कुल लागत 500 करोड़ रुपये से अधिक होगी. महिंद्रा ने रविवार को इस अधिग्रहण का ऐलान किया. कंपनी ने कहा कि वह SML Isuzu Ltd. में 650 प्रति शेयर की दर से 58.96 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने जा रही है जिससे इस सौदे की कुल कीमत 555 करोड़ होती है.

महिंद्रा ने कहा है कि इस अधिग्रहण से उसके ट्रक व बस बिजनेस के फैलाव में मदद मिलेगी. महिंद्रा इस अधिग्रहण के लिए सेबी के नियमों के अनुरूप एक ओपन ऑफर भी देगी. इस डील के तहत महिंद्रा, SML के प्रमोटर सुमितोमो कॉर्पोरेशन की 43.96% हिस्सेदारी और पब्लिक शेयरहोल्डर इसुज़ु मोटर्स लिमिटेड से 15% हिस्सेदारी खरीदेगी. इसके अलावा कंपनी सेबी के नियमों के तहत 26% अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदने के लिए ओपन ऑफर भी लाएगी.

बढ़ेगा महिंद्रा का वर्चस्वयह अधिग्रहण महिंद्रा को भारत के ट्रक और बस मार्केट में अपनी हिस्सेदारी को मौजूदा 3% से दोगुना कर 6% तक पहुंचाने में मदद करेगा. कंपनी का लक्ष्य वित्त वर्ष 2031 तक इस हिस्सेदारी को 12% तक बढ़ाने का है. फिलहाल महिंद्रा का हल्के कमर्शियल व्हीकल (LCV) सेगमेंट में 52% मार्केट शेयर है, जबकि भारी (>3.5 टन) सेगमेंट में उसकी पकड़ काफी कमजोर है. इस डील के बाद महिंद्रा इस सेगमेंट में भी मजबूत दावेदारी पेश कर पाएगी.

कंपनी ने क्या कहा?महिंद्रा ग्रुप के ग्रुप सीईओ और एमडी, डॉ. अनीश शाह ने कहा, “SML इसुज़ु का अधिग्रहण हमारे ग्रुप के उभरते बिजनेस में 5 गुना ग्रोथ के विजन की दिशा में एक अहम कदम है. यह सौदा हमारी कैपिटल एलोकेशन की रणनीति के अनुरूप है, जिसमें हम हाई पोटेंशियल और ऑपरेशनल एक्सीलेंस वाले बिजनेस में निवेश कर रहे हैं.”

सौदे से जड़ी अन्य जानकारियांSML इसुज़ु का हल्के और मध्यम वज़न वाले बस सेगमेंट (ILCV) में करीब 16% मार्केट शेयर है. वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने 2,196 करोड़ रुपये का ऑपरेटिंग रेवेन्यू और 179 करोड़ रुपये का EBITDA दर्ज किया. मजबूत इंजीनियरिंग क्षमताओं, किफायती मैन्युफैक्चरिंग और प्रॉफिटेबल ऑपरेशंस के चलते यह डील महिंद्रा के लिए काफी रणनीतिक मानी जा रही है. यह लेनदेन कंपटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) की मंजूरी के अधीन है और 2025 के भीतर पूरा होने की उम्मीद है. कोटक इन्वेस्टमेंट बैंकिंग इस डील में महिंद्रा का फाइनेंशियल एडवाइजर और ओपन ऑफर का मैनेजर है, जबकि खैतान एंड कंपनी लीगल एडवाइजर के तौर पर काम कर रही है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 27, 2025, 06:41 ISThomebusinessकारों के बाद अब बस-ट्रक के मार्केट में छाएगी महिंद्रा!, किया बड़ा सौदा

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -