Last Updated:January 14, 2025, 15:08 ISTदिल्ली और मुंबई जैसे महानगरों से प्रयागराज के लिए फ्लाइट टिकट प्राइस सामान्य है लेकिन शाही स्नान से पहले किराये में बढ़ोतरी देखी जा रही है.नई दिल्ली. अगर आप उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 में शामिल होने के लिए फ्लाइट से जाना चाहते हैं तो एडवांस बुकिंग करा लें. क्योंकि, अगले शाही स्नान की तारीखों से एक-दो दिन पहले फ्लाइट्स का किराया बहुत ही सामान्य है. लेकिन, शाही स्नान वाले दिन या उससे एक दिन पहले किराये में जबरदस्त वृद्धि देखने को मिल रही है. प्रयागराज महाकुंभ 2025 में आज मकर संक्रांति के अवसर पर दूसरा शाही स्नान चल रहा है इसलिए आज दिल्ली और मुंबई से प्रयागराज के हवाई किराये में करीब दोगुना की वृद्धि देखी जा रही है.
14 जनवरी को मुंबई से प्रयागराज की फ्लाइट टिकट 16,656 रुपये है जबकि 29 जनवरी को होने वाले तीसरे शाही स्नान के दिन टिकट की कीमत 10,862 रुपये है. वहीं, दिल्ली से प्रयागराज के लिए 14 जनवरी की हवाई टिकट की कीमत 13304 रुपये है. हालांकि, शाही की तारीख से एक-दो दिन पहले टिकटें महंगे के दाम पर मिल रही हैं.
शाही स्नान से पहले बुक कराएं टिकट
अगर आप प्रयागराज महाकुंभ 2025 में तीसरे शाही स्नान (29 जनवरी) में शामिल होने के लिए दिल्ली से प्रयागराज की टिकट कराते हैं तो यह आपको 6164 रुपये में मिल जाएगी, लेकिन 27 और 28 जनवरी के लिए फ्लाइट टिकट की प्राइस 12 से 13 हजार के बीच है.
ठीक, यही ट्रेंड मुंबई से प्रयागराज रूट पर देखने को मिल रहा है. अगर आप मुंबई से प्रयागराज के लिए 27 जनवरी का फ्लाइट टिकट लेते हैं तो इसके लिए आपको 15451 रुपये चुकाने पड़ेंगे. लेकिन, 29 जनवरी को यह फेयर 10882 रुपये है.
ऐसे में देखा जा सकता है कि शाही स्नान से एक-दो दिन पहले फ्लाइट का किराया ज्यादा है, जबकि शाही स्नान वाले दिन कम है. हालांकि, अगर आप टिकट आयोजन से एक-दो दिन पहले कराते हैं तो इसके भी दाम बढ़ जाते हैं. ऐसी स्थिति में अच्छा यह होगा कि प्रयागराज महाकुंभ 2025 में शाही स्नान में शामिल होने के लिए फ्लाइट टिकट तारीखों की डिमांड को ध्यान में रखते हुए कराएं.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :January 14, 2025, 15:08 ISThomebusinessमहाकुंभ 2025: फ्लाइट से जाना है प्रयागराज तो टिकट बुकिंग में दिखाएं समझदारी
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News