Last Updated:January 17, 2025, 13:48 ISTMahaKumbh 2025- प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है. 26 फरवरी तक चलने वाले इस आयोजन में अब तक 7 करोड़ लोग डुबकी लगा चुके हैं. भारी मांग के कारण दिल्ली-प्रयागराज रूट पर हवाई टिकटों की कीमत में भारी ब बढ़ोतरी हो चुकी है.
महाकुंभ के लिए दिल्ली से इंडिगो, एयर इंडिया, अकासा एयर और स्पाइसजेट उड़ानें संचालित कर रही हैं.Maha Kumbh Mela 2025 : प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है.13 जनवरी से अब तक करीब 7 करोड़ से अधिक लोग संगम में डुबकी लगा चुके हैं. महाकुंभ में कुल 6 स्नान होने हैं, जिसमें से तीन अमृत स्नान होंगे. पहला अमृत स्नान हो चुका है और दूसरा अमृत स्नान 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के अवसर पर आयोजित होगा. महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के रेलवे ने जहां कई स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं, वहीं बहुत सी एयरलाइंस भी प्रयागराज के लिए डेली फ्लाइट्स का संचालन कर रही है. महाकुंभ जाने वालों की भारी भीड़ की वजह से फ्लाइट टिकट की मांग भी बहुत बढ गई है. यही कारण है कि हवाई टिकट की कीमतें आसमान छू रही है. दूसरे अमृत स्नान के मौके पर तो दिल्ली से प्रयागराज के हवाई टिकट की कीमत सात गुना तक बढ़ चुकी है.
24 जनवरी से 31 जनवरी के बीच की अवधि में हवाई यात्रा का किराया सामान्य दिनों की तुलना में काफी अधिक देखा जा रहा है, जिससे श्रद्धालुओं और यात्रियों के बजट पर भारी असर पड़ सकता है. खासकर 27 और 28 जनवरी के आसपास फ्लाइट टिकट बहुत ज्यादा महंगी हो गई है. महाकुंभ के लिए दिल्ली से इंडिगो, एयर इंडिया, अकासा एयर और स्पाइसजेट उड़ानें संचालित कर रही हैं.
किस एयरलाइन की टिकट सस्ती मोनी अमावस्या से दो दिन पहले यानी 27 और 28 जनवरी को फ्लाइट टिकट सबसे महंगी है. 27 जनवरी को दिल्ली-प्रयागराज रूट की इंडिगो फ्लाइट की कीमत ₹24,643 रुपये तो 28 जनवरी को ₹22,858 है. वहीं, एयर इंडिया की 27 जनवरी को टिकट ₹28,739 तो 28 जनवरी को ₹31,557 रुपये में मिल रही है. अकासा एयरलाइंस 28 जनवरी के लिए दिल्ली-प्रयागराज फ्लाइट की टिकट ₹26,265 रुपये में दे रही है. स्पाइसजेट की टिकट की कीमत 27 जनवरी को ₹23,595 और 28 जनवरी को ₹21,233 रुपये है. इस तरह मोनी अमावस्या के अवसर पर स्पाइसजेट ही दिल्ली-प्रयागराज रूट पर सबसे सस्ती टिकट दे रही है.
IndiGo फ्लाइट्स टिकट रेट
24 जनवरी: ₹15,508
25 जनवरी: ₹19,498
26 जनवरी: ₹18,028
27 जनवरी: ₹24,643
28 जनवरी: ₹22,858
29 जनवरी: ₹12,000
30 जनवरी: ₹13,198
31 जनवरी: ₹18,028
Air India टिकट रेट
25 जनवरी: ₹24,539
26 जनवरी: ₹20,339
27 जनवरी: ₹28,739
28 जनवरी: ₹31,557
29 जनवरी: ₹20,001
30 जनवरी: ₹20,001
31 जनवरी: ₹20,339
Akasa Air फ्लाइट्स
28 जनवरी: ₹26,265
29 जनवरी: ₹22,764
30 जनवरी: ₹13,712
31 जनवरी: ₹26,265
SpiceJet फ्लाइट्स
24 जनवरी: ₹11,889
25 जनवरी: ₹23,263
26 जनवरी: ₹25,489
27 जनवरी: ₹23,595
28 जनवरी: ₹21,233
29 जनवरी: ₹16,139
30 जनवरी: ₹16,500
31 जनवरी: ₹17,033
(नोट: टिकट दरें एयरलाइनों की आधिकारिक वेबसाइट से ली गई हैं और तारीख व उपलब्धता के आधार पर रेट बदल भी सकती हैं.)
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :January 17, 2025, 13:48 ISThomebusinessMahaKumbh : आसमान पर पहुंचा प्रयागराज का हवाई किराया
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News