नई दिल्ली. प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ 2025 को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. इस बार महाकुंभ को न सिर्फ आस्था का केंद्र, बल्कि आधुनिकता और लग्जरी का संगम बनाने के लिए कई अनोखे प्रयोग किए जा रहे हैं. डोम सिटी इन तैयारियों का सबसे बड़ा आकर्षण बनने जा रही है. बुलेटप्रूफ और फायरप्रूफ डोम सिटी का निर्माण उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की मदद से इवोलाइफ स्पेस प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी बना रही है. कंपनी के डायरेक्टर अमित जौहरी के अनुसार, यह डोम सिटी 15-18 फीट ऊंचाई पर बनाई जा रही है. पॉलीकार्बोनेट शीट से तैयार किए जा रहे डोम में महाकुंभ का 360 डिग्री व्यू मिलेगा.
प्रयागराज के अरैल क्षेत्र में स्थित इस डोम सिटी के नीचे लग्जरी वुडन कॉटेज भी बनाए जा रहे हैं. इसमें लोगों को फाइव स्टार होटल जैसी सभी सुविधाएं मिलेंगी. यहां पर डोम और वुडन कॉटेज मिलाकर कुल 220 रूम बनाए जा रहे हैं. यहां 44 बुलेटप्रूफ डोम हैं तो 176 अत्याधुनिक कॉटेज तैयार किए गए हैं. हाईटेक डोम सिटी से महाकुंभ का नजारा देखना एक अलग ही अनुभव होगा. रात में चकाचौंध रोशनी और गंगा तट की दिव्यता इस सिटी को और भी खास बनाएगी.
“डोम सिटी में आइए, आध्यात्मिक ऊर्जा पाइए”
प्रयागराज महाकुंभ 2025 में गंगा तट पर आस्था और आधुनिकता का अद्भुत संगम।
यूपी टूरिज्म द्वारा निर्मित डोम सिटी में 176 अत्याधुनिक कॉटेज, एयर कंडीशनर, गीजर, और सात्विक भोजन की विशेष व्यवस्था है।
प्रयागराज के अरैल क्षेत्र में स्थित इस… pic.twitter.com/xekvNqFHtK
— MahaKumbh 2025 (@MahaaKumbh) December 28, 2024
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News