₹15000 करोड़ और 20000 नौकरियां गईं हाथ से, पंजाब छोड़कर जा रहे वहां के उद्योगपति?

Must Read

Last Updated:July 07, 2025, 22:22 ISTमध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पंजाब के उद्योगपतियों से 15,606 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त किए, जिससे 20,000 नौकरियां पैदा होंगी. प्रमुख कंपनियों में ट्राइडेंट ग्रुप, राल्सन टायर्स शामिल हैं.हाइलाइट्समध्यप्रदेश को 15,606 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्ताव मिला.इससे 20,000 से अधिक नौकरियां पैदा होंगी.ट्राइडेंट ग्रुप और राल्सन टायर्स ने निवेश का वादा किया.नई दिल्ली. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार को पंजाब के उद्योगपतियों के साथ संवाद के दौरान 15,606 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त किए. मध्यप्रदेश सरकार ने पंजाब से निवेशकों को अपने यहां आकर्षित करने के लिए लुधियाना में एक संवाद सत्र का आयोजन किया था. इस दौरान यादव ने 15 से अधिक उद्योगपतियों के साथ सीधी बातचीत की. उन्होंने कहा कि उद्योगपतियों को राज्य सरकार की नीतियों और अपने कारोबार का विस्तार करने के तौर-तरीके में बारे में जानकारी दी गई.

विभिन्न उद्योगों के शीर्ष अधिकारियों सहित 400 से अधिक प्रतिनिधियों ने संवाद सत्र में भाग लिया. यादव ने यहां संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा कि पंजाब की 15 कंपनियों के निवेश प्रस्ताव मिले हैं. उन्होंने कहा, ‘‘कुल 15,606 करोड़ रुपये का निवेश मध्यप्रदेश आएगा, जिससे 20,000 से अधिक नौकरियां पैदा होंगी.’’

ये भी पढ़ें- क्रेडिट कार्ड छोड़िए, UPI से भी हर बार मिलेगा 5% तक कैशबैक, Amazon ने लॉन्च किया Rewards Gold प्रोग्राम

किन कंपनियों ने किया निवेश का वादा

उन्होंने कहा कि ट्राइडेंट ग्रुप ने 5,000 करोड़ रुपये, राल्सन टायर्स ने 2,000 करोड़ रुपये, वर्धमान इंडस्ट्रीज ने 1,581 करोड़ रुपये, एबी कॉटस्पिन ग्रुप ने 1,300 करोड़ रुपये, नाहर ग्रुप ने 1,100 करोड़ रुपये और दीपक फास्टनर्स ने 1,000 करोड़ रुपये के निवेश का वादा किया है. पंजाब के निवेशकों को मध्य प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हमारी नीतियां बहुत आकर्षक हैं और निवेशकों ने गहरी रुचि दिखाई है.’’

ये भी पढ़ें- Gold Price Today: सोना हुआ डाउन, चांदी ने भी छोड़ी चमक, आगे कैसी रहेगी गोल्ड की चाल

पंजाब छोड़कर क्यों जाएगा वहां का उद्योगपति?

जब उनसे यह पूछा गया कि पंजाब का उद्योगपति अपना राज्य छोड़कर मध्य प्रदेश में क्यों निवेश करेगा, उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें राज्य छोड़ने की जरूरत नहीं है, वे अपने कारोबार का विस्तार कर सकते हैं.’’ उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में पर्याप्त पानी की आपूर्ति और अतिरिक्त बिजली होने के साथ एक लाख एकड़ भूमि बैंक और अच्छा सड़क नेटवर्क है. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से प्रगति कर रहा है. उन्होंने कहा कि देश तीसरी सबसे बड़ी विश्व अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है.Jai Thakurजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे…और पढ़ेंजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे… और पढ़ेंLocation :New Delhi,Delhihomebusiness₹15000 करोड़ और 20000 नौकरियां गईं हाथ से, पंजाब छोड़कर जा रहे उद्योगपति?

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -