ट्रंप के सिर पर ज्यादा न नाचें एलन मस्क, इस अरबपति ने कोर्ट में घसीटा

Must Read

हाइलाइट्सएलवीएमएच समूह के मालिक हैं बर्नार्ड अरनॉल्‍ट. अरनॉल्‍ट के दो न्‍यूज पेपर्स का X के साथ चल रहा है विवाद. एक्‍स पर बिना भुगतान किए कंटेट इस्‍तेमाल करने का है आरोप. नई दिल्‍ली. एलवीएमएच समूह के मालिक बर्नार्ड अरनॉल्‍ट ने एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा दायर किया है. द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार, अरनॉल्ट का आरोप है कि X उनके समाचार पत्रों की सामग्री का इस्‍तेमाल बिना भुगतान किए कर रहा है. एक्‍स पर फ्रांसीसी दैनिक समाचार पत्र ले पेरिसियन और लेज़ एको के कटेंटे का बिना मंजूरी उपयोग करने का आरोप है. ये दोनों ही अखबार अरनॉल्ट के लक्जरी समूह LVMH का हिस्सा हैं. बर्नार्ड अरनॉल्ट $164 बिलियन की संपत्ति के साथ यूरोप के सबसे अमीर आदमी हैं.

द टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के अनुसार, अरनॉल्ट के स्‍वामित्‍व वाले समाचार पत्रों के के साथ दो अन्‍य फ्रांसीसी दैनिक ले फिगारो और ले मोंड ने भी एक्‍स पर बिना भुगतान किए उनका कंटेट यूज करने का आरोप लगाया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि इन समाचार पत्रों का दावा है कि 2019 के एक यूरोपीय निर्देश के अनुसार, डिजिटल प्लेटफार्मों द्वारा समाचार पत्रों, पत्रिकाओं या प्रेस एजेंसियों की सामग्री का इस्‍तेमाल किया जाता है, तो उन्‍हें मुआवजा देना अनिवार्य है. एक्‍स ने इन नियमों को तोड़ा है.

बातचीत से ही कर दिया इंकार रिपोर्ट में यह भी उल्लेख है कि अन्य डिजिटल कंपनियां जैसे गूगल और मेटा ने फ्रांसीसी समाचार प्रकाशकों के साथ भुगतान के मुद्दे पर बातचीत के लिए सहमति दी है, लेकिन एलन मस्‍क के स्‍वामित्‍व वाली X ने इस मामले पर किसी भी तरह की बातचीत करने से ही इंकार कर दिया. अरनॉल्ट का दावा है कि एक्‍स के इस रुख से उनके समाचार पत्रों को आर्थिक नुकसान हो रहा है. अब देखना होगा कि इस विवाद में अदालत का रुख क्या होता है.

विवादों में रही है एक्‍सजब से एक्‍स (पूर्व में ट्विटर) को एलन मस्‍क ने खरीदा है, तब से कोई न कोई बखेड़ा खड़ा होता ही रहा है. ट्विटर के खरीदते ही एलन मस्‍क ने तत्‍कालीन सीईओ पराग अग्रवाल सहित आधे से ज्‍यादा कर्मचारियों को बाहर का का रास्‍ता दिखा दिया. बाद में ट्विटर का नाम बदलकर एक्‍स कर दिया. इतना ही नहीं वे एक्‍स के सब्‍सक्रिप्‍शन मॉडल भी ले आए. कंपनी की कमान एलन मस्‍क के हाथ में आने के बाद एक्‍स की वैल्‍यूएशन आधे से भी कम रह गई है.
Tags: Business news, Elon MuskFIRST PUBLISHED : November 13, 2024, 13:10 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -