Last Updated:February 21, 2025, 14:35 ISTKerala Global Summit 2025 : केरल सरकार ने ग्लोबल निवेशकों को आकर्षित करने के लिए समिट 2025 का आयोजन किया. इसमें लुलु समूह के चेयरमैन सहित कई दिग्गज कंपनियों ने भी हिस्सा लिया है.लुलु समूह के फाउंडर ने केरल ग्लोबल इनवेस्टमेंट समिट में निवेश का ऐलान किया है. हाइलाइट्सलुलु समूह केरल में हजारों करोड़ रुपये निवेश करेगा.लुलु समूह केरल में दो आईटी पार्क और फूड प्रोसेसिंग प्लांट बनाएगा.केरल समिट में 15,000 स्टार्टअप खोलने का लक्ष्य.नई दिल्ली. कोच्चि में आयोजित दो दिवसीय इनवेस्ट केरल ग्लोबल समिट 2025 में लुलु समूह ने फिर बड़ा ऐलान किया है. लुलु ग्रुप के चेयरमैन एमए यूसुफ अली ने कहा कि केरल इन्वेस्टमेंट समिट निवेशकों के लिए संभावनाओं और अवसरों को प्रस्तुत करने का एक अच्छा मंच है. हमें केरल को अच्छे तरीके से प्रमोट करना चाहिए. यहां कोई राजनीति नहीं है. विपक्ष का इस बैठक में सहयोग करना एक अच्छा निर्णय है. अगर इसका विरोध किया जाता, तो इससे निवेशकों में संदेह पैदा होता. हमारा समूह राज्य में एक बार फिर बड़े निवेश की प्रतिबद्धता जताता है.
यूसुफ अली ने कहा कि लुलु समूह केरल में दो और आईटी पार्क स्थापित करेगा. इसके अलावा एक फूड प्रोसेसिंग प्लांट का निर्माण करने की भी योजना है. इससे 1 लाख लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे. इससे पहले भी लुलु समूह ने केरल में बड़े निवेश किए हैं, जिसमें कोच्चि शहर में बना देश का सबसे बड़ा मॉल लुलु भी शामिल है.
कौन-कौन सी कंपनियां शामिलयह ग्लोबल कॉर्पोरेट समिट कोच्चि में स्थित लुलु बोलगाट्टी इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में हो रही है. इस समिट में गूगल क्लाउड, ब्लैकस्टोन प्राइवेट इक्विटी, कॉग्निजेंट, रेक्सजेन और नॉर्वे की कंपनी एलटॉर्क जैसी कई कंपनियां शामिल हुई हैं. इसके अलावा छह देशों जर्मनी, वियतनाम, नॉर्वे, यूएई, फ्रांस और मलेशिया से निवेश के अवसरों का पता लगाने के लिए प्रतिनिधिमंडल भी शामिल होंगे. साथ ही 24 अन्य देशों के राजदूत भी इस समिट में शामिल हुए हैं.
कितना बड़ा है कार्यक्रमकेरल समिट में कुल 29 विशेष सत्र होंगे. इसके अलावा 100 से अधिक उद्यमों की एक प्रदर्शनी भी होगी जो फोकस सेक्टरों को दर्शाएगी. पैनल सत्रों में केरल की औद्योगिक सफलता की कहानियों और सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों को प्रदर्शित किया जाएगा. केरल के पारंपरिक क्षेत्रों के हस्तशिल्प का भी आकर्षक प्रदर्शन होगा. सभी क्षेत्रों से 200 से अधिक वक्ता अपने विचार साझा करेंगे. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, पीयूष गोयल और जयंत चौधरी भी शामिल हुए हैं.
15 हजार स्टार्टअप बनेंगेकेरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने शुक्रवार को कहा कि राज्य का लक्ष्य 2026 तक 15,000 स्टार्टअप खोलना और एक लाख रोजगार के अवसर उत्पन्न करना है. इन्वेस्ट केरल ग्लोबल समिट में कहा कि राज्य ने स्टार्टअप क्षेत्र में बड़ी प्रगति की है. केरल में पिछले आठ वर्षों में 5,800 करोड़ रुपये के निवेश से 6,200 स्टार्टअप खाले गए हैं, जिससे रोजगार के 62,000 अवसर उत्पन्न हुए. अब हमारा लक्ष्य 2026 तक 15,000 स्टार्टअप स्थापित करना है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 21, 2025, 14:18 ISThomebusinessलुलु समूह ने केरल में बनाया सबसे बड़ा मॉल, अब किए 2 और बड़े ऐलान
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News