बढ़ता ही जा रहा है एपीजी सिलेंडर का रेट, आज 16.50 रुपये महंगा हुआ

0
20
बढ़ता ही जा रहा है एपीजी सिलेंडर का रेट, आज 16.50 रुपये महंगा हुआ

नई दिल्ली. कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के रेट एक बार फिर बढ़ गए हैं. तेल कंपनियों ने आज 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 16.50 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है. हालांकि, घरों में इस्तेमाल होने वाले 14.2 किलो के रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में एक बार कोई बदलाव नहीं किया गया है. 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की दिल्ली में अब कीमत 1818.50 रुपये हो गई है. यह लगातार 5वां महीना है, जिसमें एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ाए गए हैं. तेल कंपनियों ने हवाई ईंधन (ATF) का भी रेट भी आज से  ₹13.18.12/किलो लीटर महंगा कर दिया है.

सरकारी तेल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती हैं. पिछले महीने यानी नवंबर में भी इस सिलेंडर की कीमत में 62 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. एक अक्टूबर को यह सिलेंडर 1740 रुपये का मिल रहा था. IOCL के मुताबिक कोलकाता में अब इस सिलेंडर की कीमत 1927.00 रुपये, मुबंई में 1771.00 रुपये और चेन्नई में 1980.50 रुपये हो गई है.

घरेलू सिलेंडर के रेट में नहीं हुआ बदलावराहत की बात यह है कि घर में इस्‍तेमाल होने वाले 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर का दाम नहीं बढ़ा है. सरकार ने अगस्त 2023 में घेरलू गैस सिलेंडर के दाम में लगभग ₹100 की कटौती की थी. उसके बाद से इसके दाम में कोई इजाफा नहीं किया गया है. दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत इस समय 803.00, कोलकाता में 829.00 रुपये, मुंबई में 802.50 और चेन्नई में यह 818.50 रुपये में मिल रहा है. उज्ज्वला के लाभार्थियों को इस सिलेंडर पर 300 रुपये की सब्सिडी मिलती है.

एयरलाइंस को भी झटकातेल कंपनियों ने एयरलाइंस को भी झटका दिया है. कंपनियों ने हवाई ईंधन के दाम में इजाफा कर दिया है. ATF कीमतों में ₹13.18.12/किलो लीटर की बढ़ोतरी की गई है. पिछले महीने भी ₹2,941.5/किलो लीटर बढ़े थे दाम बढ़त का असर छुट्टी सीजन में किरायों पर देखने को मिल सकता है.
Tags: LPG Cylinder Price Today, LPG News, LPG PriceFIRST PUBLISHED : December 1, 2024, 07:19 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here