Last Updated:July 01, 2025, 06:21 ISTLPG Rate Cut- आज से कमर्शियल सिलेंडर का रेट सस्ता हो गया है. यह लगातार चौथा महीना है जब 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर का रेट कंपनियों ने घटाया है. घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है.यह लगातार चौथा महीना है जब कीमतों में कटौती की गई है.हाइलाइट्सअब दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1665 रुपये में मिलेगा.मुंबई में एलपीजी सिलेंडर का रेट घटकर अब 1616.50 रुपये हो गया है.कोलकाता में अब कमर्शियल सिलेंडर 1769 रुपये का हो गया है.नई दिल्ली. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 60 रुपये तक की कटौती कर दी है. नई दर मंगलवार (1 जुलाई) से लागू हो गई है. वहीं, घरेलू गैस सिलेंडर यानी 14 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. कमर्शियल सिलेंडर के रेट में कटौती के बाद देश की राजधानी दिल्ली में इसकी खुदरा कीमत अब 1665 रुपये हो गई है. पहले यह 1723.50 रुपये में मिल रहा था. पिछले महीने यानी मई में भी कमर्शियल सिलेंडर की कीमत घटाई गई थी.कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर में कटौती कारोबारियों के लिए अच्छी खबर है. इस सिलेंडर का रेट घटने से होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा आदि कमर्शियल एस्टेब्लिशमेंट को राहत मिलेगी, जो कमर्शियल गैस सिलेंडर का बड़े पैमाने पर यूज करते हैं. कम कीमतों से इन बिजनेस की ऑपरेशनल घटेगी और वे अपने ग्राहकों को बेहतर सेवाएं दे सकेंगे.
खबर अपडेट हो रही है…
Location :New Delhi,New Delhi,DelhihomebusinessLPG Price : सरकार ने दी बड़ी राहत, एलपीजी सिलेंडर कर दिया सस्ता
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News