Last Updated:May 01, 2025, 08:14 ISTLPG Cylinder Price Cut: 1 मई से देशभर में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर सस्ता हो गया है. 1 मई से दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 15 रुपये कम हो गए हैं. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने वेबसाइट पर प्राइस अपडेट कर दिए…और पढ़ेंहाइलाइट्सकमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 15 रुपये सस्ता हुआ.दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर अब 1747 रुपये में मिलेगा.घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ.नई दिल्ली. मई महीने की पहली तारीख को लोगों को सस्ते की सौगात मिली है. दरअसल, कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम कम हो गए हैं. 1 मई से दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर 15 रुपये सस्ता हो गया है. हालांकि, घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. अप्रैल में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1762 रुपये में मिल रहा था और अब कीमत 1747 रुपये हो गई है. वहीं, कोलकाता में कमर्शियल एलपीडी सिलेंडर की कीमत 1851, मुंबई में 1699 और चेन्नई में 1906 रुपये हो गई है.
वहीं, दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर दिल्ली में 853, कोलकाता में 879, मुंबई में 852.50 और चेन्नई में 868.50 रुपये में बिक रहा है.
देशभर में 32.9 एलपीजी कनेक्शन हैं, इनमे से 10.33 करोड़ कनेक्शन उज्ज्वला स्कीम के तहत आते हैं. इस योजना के तहत सरकार गरीब परिवारों को प्रति सिलेंडर 300 रुपए तक की सब्सिडी देती है. इस साल बजट में यानी FY26 के बजट में सरकार ने LPG सब्सिडी के लिए 11100 करोड़ रुपए का अलॉटमेंट किया गया है.
Location :New Delhi,New Delhi,Delhihomebusinessपहली तारीख को सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर, कितने घटे दाम
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News