Last Updated:February 03, 2025, 09:15 ISTBudget 2025: सरकार ने बजट 2025 में समुद्री उत्पाद, रसायन एवं महत्वपूर्ण खनिजों जैसे क्षेत्रों में कुछ कच्चे माल पर सीमा शुल्क को घटा दिया है.फाइल फोटोनई दिल्ली. आम बजट 2025 पेश होने के बाद कॉमर्स मिनिस्ट्री ने कहा है कि बजट में समुद्री उत्पाद, रसायन एवं महत्वपूर्ण खनिजों जैसे क्षेत्रों में कुछ कच्चे माल पर सीमा शुल्क घटाने से घरेलू विनिर्माण एवं निर्यात को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी. मंत्रालय ने यह भी कहा कि मॉडल द्विपक्षीय निवेश संधि (बीआईटी) को नया रूप देने की घोषणा से FTA (फ्री ट्रेड एग्रीमेंट) वार्ता के दौरान बेहतर स्थिति पैदा होगी. फ्रोजेन मछली पेस्ट (सुरीमी) और जलीय चारे के लिए मछली हाइड्रोलाइजेट पर शुल्क घटाकर पांच प्रतिशत कर दिया गया है. इन पर अभी तक लागू शुल्क क्रमश: 30 प्रतिशत और 15 प्रतिशत था.
रसायन क्षेत्र में, पिरिमिडीन और पिपरेजीन यौगिकों पर शुल्क को मौजूदा 10 प्रतिशत से घटाकर 7.5 प्रतिशत कर दिया गया है. इनका उपयोग खाद्य और पेय पदार्थों को एक निश्चित स्वाद देने के लिए किया जाता है.
इसी तरह कम कैलोरी वाले यौगिक सोर्बिटोल पर शुल्क मौजूदा 30 प्रतिशत से घटाकर 20 प्रतिशत कर दिया गया है. इसके अलावा, प्रमुख खनिजों (लिथियम, कोबाल्ट, सीसा, जस्ता, तांबा) और कोबाल्ट पाउडर के अपशिष्ट और स्क्रैप पर सीमा शुल्क खत्म कर दिया गया है. मंत्रालय ने कहा कि इन उपायों से आयात निर्भरता कम होगी, उत्पादन लागत कम होगी और प्रमुख उद्योगों में भारत की वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ेगी.
रियल एस्टेट सेक्टर को भी बड़ी राहत
बजट में सरकार ने कई सेक्टर्स को भी राहत दी है, इनमें रियल एस्टेट सेक्टर भी शामिल है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025-26 पेश किया, जिसमें रियल एस्टेट सेक्टर के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं. इन घोषणाओं से घर खरीदारों को राहत मिलने की संभावना है और रियल एस्टेट में निवेश के नए मौके उत्पन्न होंगे. इस बजट में दो सेल्फ-ऑक्यूपाइड प्रॉपर्टीज को टैक्स फ्री करने का फैसला लिया गया है. इससे घर खरीदारों को लाभ होगा और प्रॉपर्टी के बाजार में निवेश को बढ़ावा मिलेगा.
(भाषा से इनपुट के साथ)
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :February 03, 2025, 09:15 ISThomebusiness30 फीसदी के बजाय अब 5% टैक्स, बजट में कहां मिली इतनी बड़ी राहत
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News