बाजार में सबसे ज्यादा पैसा बस यही लोग बनाते हैं, दिग्गज निवेशक ने किया सच उजागर!

Must Read

Last Updated:March 22, 2025, 21:34 ISTमोतीलाल ओसवाल ने शेयर बाजार की अस्थिरता को स्वाभाविक बताया और घबराने की जरूरत नहीं है कहा. उन्होंने छोटे निवेशकों को लॉन्ग-टर्म निवेश की सलाह दी और एसआईपी को हेल्दी ट्रेंड बताया. ओसवाल ने कहा कि केवल लॉन्ग-टर्म…और पढ़ेंमोतीलाल ओसवाल ने कहा है कि अगले दशक बाजार और तेज नीचे जाएगा. हाइलाइट्सबाजार की अस्थिरता स्वाभाविक है, घबराने की जरूरत नहीं: मोतीलाल ओसवाल.छोटे निवेशकों को लॉन्ग-टर्म निवेश की सलाह दी.एसआईपी निवेश को हेल्दी ट्रेंड बताया.नई दिल्ली. दिग्गज निवेशक और मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (MOFSL) के ग्रुप एमडी और सीईओ मोतीलाल ओसवाल ने शेयर बाजार में बढ़ती अस्थिरता (volatility) पर अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि बाजार में उतार-चढ़ाव तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन वे इससे परेशान नहीं हैं. बिजनेस टुडे के ‘वुकानोमिक्स 2025 – थ्राइविंग इन टर्मोइल’ कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि हाल ही में शेयर बाजार में गिरावट जरूर आई है, लेकिन पिछले एक साल में प्रमुख इंडेक्स अब भी सकारात्मक रिटर्न दे रहे हैं.

मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि अपने 40 साल के करियर में उन्होंने कई बार देखा है कि बाजार 20-25% तक गिरा है और इसके पीछे कोई ठोस कारण भी नहीं था. उन्होंने कहा कि बाजार और अर्थव्यवस्था की बुनियाद मजबूत बनी हुई है, इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने हाल की गिरावट को सिर्फ एक ‘कंसॉलिडेशन’ करार दिया और कहा कि यह बाजार के लिए एक ब्रेक लेने जैसा है.

अगले दशक में बाजार रहेगा ज्यादा अस्थिरओसवाल ने कहा कि आने वाला हर दशक पहले की तुलना में ज्यादा अस्थिर होगा. उन्होंने बताया कि यह बाजार का स्वाभाविक व्यवहार है कि इसमें उतार-चढ़ाव आते रहते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि भारत की कंपनियों के लिए अगले कुछ वर्षों में 10-15% की कमाई बढ़ोतरी की उम्मीद की जा सकती है.

कमाई की धीमी रफ्तार बनी हालिया गिरावट की वजहओसवाल ने बताया कि 2020 से 2024 के बीच निफ्टी कंपनियों की कमाई 26% सालाना की दर से बढ़ रही थी, जो अब घटकर 4-5% पर आ गई है. यही हालिया बाजार सुधार का एक बड़ा कारण है. उन्होंने याद किया कि जब उन्होंने अपना ब्रोकिंग बिजनेस शुरू किया था, तब सेंसेक्स मात्र 600 के स्तर पर था, जो अब 77,000 के पार पहुंच चुका है.

छोटे निवेशकों को दी खास सलाहछोटे निवेशकों को सलाह देते हुए ओसवाल ने कहा कि बाजार में आने वाले निवेशकों को यह समझना जरूरी है कि वे निवेशक हैं या सट्टेबाज (speculative trader). उन्होंने कहा कि आज के समय में ज्यादातर नए निवेशक आईपीओ या एसआईपी के जरिए बाजार में आ रहे हैं. पिछले पांच सालों में डीमैट अकाउंट्स की संख्या चार गुना बढ़ गई है, जिसका बड़ा कारण वित्तीय बचत, तकनीकी विकास और बाजार में बढ़ती जागरूकता है.

एसआईपी निवेश को बताया हेल्दी ट्रेंडओसवाल ने एसआईपी के जरिए आ रहे फंड्स को एक अच्छा संकेत बताया. उन्होंने कहा कि चार साल पहले तक जहां हर महीने एसआईपी के जरिए ₹4,000 करोड़ का निवेश हो रहा था, वहीं अब यह आंकड़ा ₹25,000 करोड़ तक पहुंच चुका है. उन्होंने इसे एक हेल्दी प्रैक्टिस बताया.

लॉन्ग-टर्म निवेशकों को ही होता है फायदाओसवाल ने कहा कि केवल उन्हीं लोगों ने बाजार से पैसा कमाया है जिन्होंने लंबे समय तक म्यूचुअल फंड्स या स्टॉक्स में निवेश किया. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे लॉन्ग-टर्म निवेशक बहुत कम हैं. अधिकतर लोग शॉर्ट-टर्म ट्रेडिंग में फंस जाते हैं और यहीं असली समस्या है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 22, 2025, 21:34 ISThomebusinessबाजार में सबसे ज्यादा पैसा बस यही लोग बनाते हैं, दिग्गज निवेशक ने बताया सच!

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -