हेल्‍थ इंश्‍योरेंस भी करेगी LIC, सीईओ ने कहा, दो सप्‍ताह के भीतर देंगे बड़ी खबर

Must Read

Last Updated:March 18, 2025, 16:34 ISTएलआईसी जल्द ही स्वास्थ्य बीमा कारोबार में कदम रखेगी और एक स्वास्थ्य बीमा कंपनी में हिस्सेदारी खरीदेगी. तीसरी तिमाही में एलआईसी का नेट प्रॉफिट 17% बढ़कर 11,056 करोड़ रुपये रहा था. एलआईसी पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य बीमा क्षेत्र में भी कदम रखने की संभावनाएं तलाश रही है.हाइलाइट्सएलआईसी जल्द ही स्वास्थ्य बीमा कारोबार में कदम रखेगी.एलआईसी का तीसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट 17% बढ़ा.एलआईसी 4,000 करोड़ रुपये के सौदे पर विचार कर रही है.नई दिल्‍ली. देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी, भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी जल्‍द ही स्‍वास्‍थ्‍य बीमा कारोबार में उतरेगी. एलआईसी के मुख्य कार्यकारी सिद्धार्थ मोहंती ने मंगलवार को कहा कि अगले दो सप्ताह में एलआईसी एक स्वास्थ्य बीमा कंपनी में हिस्सेदारी खरीद लेगी. मोहंती ने इस स्वास्थ्य बीमा कंपनी का नाम न बताते हुए कहा कि एलआईसी इसके साथ बातचीत के अंतिम चरण में है और उम्मीद है कि 31 मार्च से पहले सौदे की अंतिम रूप से घोषणा हो जाएगी. मीडिया में आई कुछ रिपोर्ट के मुताबिक, एलआईसी 4,000 करोड़ रुपये के सौदे में मणिपाल सिग्ना कंपनी में हिस्सेदारी लेने पर विचार कर रही है.

देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी एलआईसी पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य बीमा क्षेत्र में भी कदम रखने की संभावनाएं तलाश रही है. एलआईसी के मुखिया ने यहां आयोजित जीसीए25 कार्यक्रम में संवाददाताओं से कहा, ‘‘स्वास्थ्य बीमा कारोबार में शामिल होना एलआईसी के लिए स्वाभाविक विकल्प है, चर्चा अंतिम चरण में है.’’ मोहंती ने कहा कि एलआईसी लक्षित कंपनी में 51 प्रतिशत या उससे अधिक की नियंत्रक हिस्सेदारी नहीं खरीदेगी. खरीदी जाने वाली हिस्सेदारी की सटीक मात्रा एलआईसी के निदेशक मंडल के निर्णय और मूल्यांकन जैसे कारकों पर निर्भर करेगी.

तीसरी तिमाही में 17 फीसदी बढा नेट प्रॉफिटभारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट 17% बढ़कर 11,056 करोड़ रुपये हो गया. पिछले साल की इसी अवधि में यह 9,444 करोड़ रुपये था. तीसरी तिमाही में कुल आय घटकर 2,01,994 करोड़ रुपये रह गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 2,12,447 करोड़ रुपये थी. नेट प्रीमियम इनकम में गिरावट देखने को मिली. तीसरी तिमाही में एलआईसी की नेट प्रीमियम इनकम 1,06,891 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 1,17,017 करोड़ रुपये थी.

9 महीने में 29,138 करोड़ रुपये का मुनाफाएलआईसी ने चालू वित्‍त वर्ष के पहले नौ महीनों (अप्रैल-दिसंबर 2024) में 29,138 करोड़ रुपये नेट प्रॉफिट कमाया जो पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना से 8.27% ज्‍यादा है. इस दौरान एलआईसी की कुल प्रीमियम इनकम में 5.51% की बढ़ोतरी दर्ज की गई. अप्रैल-दिसंबर 2024 के दौरान कंपनी की कुल प्रीमियम इनकम 3,40,563 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह 3,22,776 करोड़ रुपये थी.

(भाषा इनपुट के साथ)
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :March 18, 2025, 16:34 ISThomebusinessहेल्‍थ इंश्‍योरेंस भी करेगी LIC, सीईओ ने कहा, दो सप्‍ताह के भीतर देंगे बड़ी खबर

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -