LIC Q3 Results : 17% बढ़ा मुनाफा, शुद्ध प्रीमियम आय में 8.6% गिरावट

Must Read

Last Updated:February 07, 2025, 18:12 ISTLIC ने Q3 में 17% मुनाफा बढ़ाकर ₹11,056 करोड़ कमाया, जबकि शुद्ध प्रीमियम आय 8.6% घटकर ₹106,891.48 करोड़ रही.LIC ने Q3 में जबरदस्त मुनाफा दर्ज किया है.हाइलाइट्सLIC का Q3 मुनाफा 17% बढ़कर ₹11,056 करोड़ हुआ.शुद्ध प्रीमियम आय 8.6% घटकर ₹106,891.48 करोड़ रही.LIC का Q3 मुनाफा 17% बढ़कर ₹11,056 करोड़ हुआ.नई दिल्‍ली. देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने आज दिसंबर तिमाही के अपने वित्तीय परिणाम की घोषणा की. चालू वित्‍त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ (नेट प्रॉफिट) साला आधार पर  17% बढकर ₹11,056 करोड़ हो गया, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में ₹9,444.42 करोड़ था. हालांकि, LIC की शुद्ध प्रीमियम आय में सालाना आधार पर 8.6% की गिरावट आई, जो ₹117,016.93 करोड़ से घटकर ₹106,891.48 करोड़ रह गई.

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने बुधवार को नियामकीय फाइलिंग में बताया कि उसे ₹105.42 करोड़ की मांग का जीएसटी नोटिस मिला है. यह नोटिस पिछले सात वित्तीय वर्षों में वस्तु एवं सेवा कर (GST) के कम भुगतान को लेकर दिया गया है, जिसमें कई राज्यों के लिए ब्याज और दंड शामिल हैं. कंपनी को नोटिस 5 फरवरी को प्राप्त हुआ.

9 महीनों में पीएटी में 8.27 फीसदी की वृद्धिचालू वितत वर्ष के शुरुआती नौ महीनों में एलआईसी का कर पश्चात लाभ (PAT) 8.27% बढ़कर ₹29,138 करोड़ हो गया. व्यक्तिगत व्यवसाय गैर-भागीदारी APE 106.52% बढ़कर ₹6,813 करोड़ हो गया. इसी तरह गैर-भागीदारी APE का व्यक्तिगत व्यवसाय में हिस्सा 9MFY25 में 27.68% रहा, जबकि 9MFY24 में यह 14.04% था.

नए व्यवसाय का मूल्य (VNB) 9.08% बढ़कर ₹6,477 करोड़ हो गया. VNB मार्जिन (नेट) 50 बीपीएस बढ़कर 17.1% हो गया तो नए व्यवसाय की प्रीमियम आय (व्यक्तिगत) 9.73% बढ़कर ₹42,441 करोड़ हो गई. वहीं, नौ महीनों में कुल प्रीमियम आय 5.51% बढ़कर ₹3,40,563 करोड़ हो गई. एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 10.29% बढ़कर ₹54,77,651 करोड़ हो गया.

खबर अपडेट हो रही है…
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :February 07, 2025, 18:02 ISThomebusinessLIC Q3 Results : 17% बढ़ा मुनाफा, शुद्ध प्रीमियम आय में 8.6% गिरावट

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -