LIC के पास लावारिस पड़े हैं 880 करोड़, कहीं आप भी नहीं इसके हकदार, कैसे करें दावा?

Must Read

नई दिल्ली. जीवन बीमा निगम (LIC) ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए एक चौंकाने वाला आंकड़ा पेश किया है, जिसमें बताया गया है कि कुल ₹880.93 करोड़ के परिपक्वता लाभ (Maturity Benefits) अब तक नहीं लिए गए हैं. इस अवधि में लगभग 3.72 लाख पॉलिसीधारकों ने अपने परिपक्वता लाभ का दावा नहीं किया. यह जानकारी वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने संसद में साझा की. अगर आपको लगता है कि आपने भी अपनी एलआईसी पॉलिसी के लाभ को मिस कर दिया है, तो इसे जांचने और दावा करने का तरीका यहां बताया गया है.

पॉलिसीधारक या लाभार्थी एलआईसी की वेबसाइट ( पर जाकर अपनी अनक्लेम्ड राशि की जांच कर सकते हैं. इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करें:

‘कस्टमर सर्विस’ सेक्शन पर जाएं और ‘Unclaimed Amounts of Policy Holders’ का चयन करें.

मांगी गई जानकारी जैसे पॉलिसी नंबर, नाम, जन्मतिथि और पैन कार्ड डिटेल्स दर्ज करें.

‘सबमिट’ पर क्लिक करें, जिसके बाद आपकी पॉलिसी से संबंधित डिटेल्स स्क्रीन पर दिखेंगी.

एलआईसी ने दावा प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए कई उपाय किए हैं, जिनमें मीडिया कैंपेन और एजेंट्स के जरिए नियमित फॉलो-अप शामिल हैं.

10 साल तक क्लेम नहीं करने पर क्या होता है?अगर 10 साल तक राशि का दावा नहीं किया जाता है, तो यह राशि वरिष्ठ नागरिक कल्याण कोष (Senior Citizen Welfare Fund – SCWF) में ट्रांसफर कर दी जाती है. इस कोष का उपयोग वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण के लिए किया जाता है. बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने यह अनिवार्य किया है कि सभी बीमा कंपनियां ₹1,000 या उससे अधिक की अनक्लेम्ड राशि अपनी वेबसाइट पर प्रदर्शित करें.

अनक्लेम्ड राशि क्यों रह जाती है?अनक्लेम्ड राशि होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं, जैसे कि कानूनी विवाद (Litigation), प्रतिस्पर्धी दावे (Rival Claims), पॉलिसीधारकों का संपर्क में न होना, विदेश में निवास करना या पेंशन या वार्षिकी (Annuity) के दावों में देरी होना.

एलआईसी की पहल और जागरूकता अभियानएलआईसी लगातार अपने पॉलिसीधारकों तक पहुंचने और अनक्लेम्ड राशियों का निपटारा करने के लिए प्रयास कर रही है. इसके लिए वह जागरूकता अभियानों और डिजिटल माध्यमों का सहारा ले रही है. बीमा विशेषज्ञों का मानना है कि अनक्लेम्ड राशि न केवल आर्थिक नुकसान का प्रतीक है, बल्कि यह वित्तीय सुरक्षा का एक मिस्ड अवसर भी है. नियमित रूप से अपनी पॉलिसी की स्थिति जांचना आपको इस प्रकार की समस्याओं से बचा सकता है.

अगर आपने एलआईसी पॉलिसी ली है, तो यह सुनिश्चित करें कि आप अपनी पॉलिसी की स्थिति को समय-समय पर जांचते रहें. इससे न केवल आप अपनी मेहनत की कमाई को सुरक्षित रख पाएंगे, बल्कि जरूरत के समय इसे उपयोग में भी ला सकेंगे. एलआईसी की यह पहल पॉलिसीधारकों को उनके वित्तीय लाभ का हक दिलाने और इस प्रक्रिया को सरल बनाने में मदद करती है.
Tags: Business news, Life InsuranceFIRST PUBLISHED : December 18, 2024, 16:26 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -