Bima Sakhi Yojana: महिलाओं को घर बैठे हजारों रुपये देगी ये सरकारी स्कीम, जानिए इसके बारे में सबकुछ

Must Read

LIC Bima Sakhi Yojana: केंद्र सरकार देश के नागरिकों के लिए बहुत सारी योजनाएं चला रही है. इसी कड़ी में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए एक नई योजना ला रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार (9 दिसंबर) को अपनी हरियाणा यात्रा के दौरान ‘बीमा सखी योजना’ को लॉन्च करेंगे. इस योजना के जरिए सरकार की कोशिश महिलाओं के सशक्त बनाना और फाइनेंशियल इंक्लूजन को आगे बढ़ाना है.

पीएमओ की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि ‘बीमा सखी योजना’ भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की एक पहल है. इस योजना को पानीपत में लॉन्च किया जाएगा. ‘बीमा सखी योजना’ के जरिए 10वीं पास कर चुकी 18 से 70 साल की उम्र की महिलाओं के सशक्तीकरण को बल मिलेगा.”

3 सालों के लिए स्पेशल ट्रेनिंग और वजीफाबयान में आगे कहा गया कि इस योजना के तहत फाइनेंशियल लिटरेसी और बीमा जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए महिलाओं को पहले 3 सालों के लिए स्पेशल ट्रेनिंग और वजीफा दिया जाएगा.

LIC एजेंट से लेकर डेवलपमेंट ऑफिसर बनने का मौकाट्रेनिंग के बाद महिलाएं एलआईसी एजेंट के रूप में काम कर सकती हैं और ग्रेजुएट बीमा सखियों को एलआईसी में डेवलपमेंट ऑफिसर की भूमिका में काम करने का भी अवसर मिलेगा. प्रधानमंत्री मोदी भावी बीमा सखियों को नियुक्ति प्रमाण पत्र भी वितरित करेंगे.

मिलेंगे 7 हजार महीने तकइस योजना की शुरुआत में महिलाओं को हर महीने 7 हजार रुपये दिए जाएंगे. तो वहीं दूसरे साल में यह राशि 6000 रुपये कर दी जाएगी और तीसरे साल में 5000 रुपये हर महीने दिए जाएंगे. वहीं जो बीमा सखी अपने टारगेट पूरा करेंगी, उन्हें अलग से कमीशन भी दिया जाएगा. योजना के पहले फेज में 35 हजार महिलाओं को बीमा एजेंट के तौर पर रोजगार दिया जाएगा. बाद में 50 हजार और महिलाओं को योजना में लाभ दिया जाएगा.
Tags: Life Insurance, Narendra modi, PM ModiFIRST PUBLISHED : December 8, 2024, 20:31 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -