Agency:News18HindiLast Updated:January 26, 2025, 19:35 ISTGold Rate Weekly Update: इस हफ्ते सोने-चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली है. सोना 1,003 रुपये महंगा होकर 80348 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया है. वहीं दूसरी ओर चांदी 1,011 रुपये चढ़कर 91211 रुपय…और पढ़ेंइस हफ्ते महंगा हुआ सोनाहाइलाइट्सहफ्ते भर में सोने के भाव में ₹1,003 की मजबूतीहफ्ते भर में चांदी की कीमत में ₹1,011 की तेजीIBJA द्वारा जारी किए गए दरें देशभर में सर्वमान्यGold Rate Weekly Update: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में इस हफ्ते तेजी देखने को मिली है. इस कारोबारी हफ्ते में सोने के भाव में 1,003 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी दर्ज की गई है जबकि चांदी के भाव में 1,011 रुपये प्रति किलोग्राम की मजबूती आई है. अगर आप सोना-चांदी खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर इसकी कीमतों में हफ्तेभर में हुए बदलाव और इसके लेटेस्ट रेट पर नजर जरूर डाल लें.
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन यानी आईबीजेए (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, इस बिजनेस वीक (20 से 24 जनवरी) की शुरुआत में 24 कैरेट सोने (Gold) का रेट 79,345 था, जो शुक्रवार तक बढ़कर 80,348 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 90,200 से बढ़कर 91,211 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है.
आईबीजेए की ओर से जारी किए गए दरें देशभर में सर्वमान्यगौरतलब है कि इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन हर दिन गोल्ड और सिल्वर के प्राइस की जानकारी देता है. आईबीजेए की ओर से जारी किए गए दरें देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी और मेकिंग चार्ज शामिल नहीं होती है.
बीते एक हफ्ते में कितना बदला सोने का रेट20 जनवरी, 2025- 79,345 रुपये प्रति 10 ग्राम21 जनवरी, 2025- 79,453 रुपये प्रति 10 ग्राम22 जनवरी, 2025- 80,194 रुपये प्रति 10 ग्राम23 जनवरी, 2025- 80,039 रुपये प्रति 10 ग्राम24 जनवरी, 2025- 80,348 रुपये प्रति 10 ग्राम
बीते एक हफ्ते में कितना बदला चांदी का रेट20 जनवरी, 2025- 90,200 रुपये प्रति किलोग्राम21 जनवरी, 2025- 90,533 रुपये प्रति किलोग्राम22 जनवरी, 2025- 91,248 रुपये प्रति किलोग्राम23 जनवरी, 2025- 90,633 रुपये प्रति किलोग्राम24 जनवरी, 2025- 91,211 रुपये प्रति किलोग्राम
मोबाइल पर जानें गोल्ड का रेटबता दें कि आईबीजेए सरकारी छुट्टी के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं करता है. आप सोने का रिटेल प्राइस अपने मोबाइल पर भी जान सकते हैं. इसके लिए आपको 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा. SMS के द्वारा सोने के भाव की जानकारी आपको भेज दी जाती है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :January 26, 2025, 19:28 ISThomebusinessहफ्ते भर में सोना हुआ ₹1003 महंगा, चांदी में भी तेजी, फटाफट चेक करें भाव
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News