Last Updated:July 01, 2025, 11:10 ISTNoida Expressway : नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ने वाला लिंक एक्सप्रेसवे बुलंदशहर के स्याना क्षेत्र से शुरू होकर सेक्टर 21 स्थित फिल्म सिटी के पास यमुना एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा. यह एक्सप्…और पढ़ेंयह एक्सप्रेसवे 56 गांवों से होकर गुजरेगा. (प्रतीकात्मक तस्वीर)हाइलाइट्सनोएडा एयरपोर्ट को गंगा एक्सप्रेसवे से जोडने को बनाया जाएगा लिंक एक्सप्रेसवे.इससे नोएडा एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी यूपी के अन्य जिलों से हो जाएगी.लिंक एक्सप्रेसवे रूट के आसपास की जमीनों की खरीद-बिक्री पर लगी रोक.नई दिल्ली. नोएडा इंटरनेशल एयरपोर्ट को गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए प्रस्तावित लिंक एक्सप्रेसवे के आसपास की जमीनों की खरीद-फरोख्त पर रोक लगा दी गई है. उत्तर प्रदेश औद्योगिक गलियारा विकास प्राधिकरण (UPEIDA) ने इस संबंध में एक पत्र जारी कर कहा है कि इस आदेश का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. प्रस्तावित लिंक एक्सप्रेसवे 74.3 किलोमीटर लंबा होगा. यह एक्सप्रेसवे गंगा एक्सप्रेसवे को यमुना एक्सप्रेसवे से भी जोड़ेगा. गंगा एक्सप्रसेवे को 4000 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है और यह मेरठ को प्रयागराज से जोड़ेगा.नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ने वाला लिंक एक्सप्रेसवे बुलंदशहर के स्याना क्षेत्र से शुरू होकर सेक्टर 21 स्थित फिल्म सिटी के पास यमुना एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा. UPEIDA की ओर से जमीन की लेनदेन रोकने के निर्देश मिलने के बाद नोएडा प्रशासन ने सर्वे तेज कर दिया है. नोएडा और बुलंदशहर जिलों में प्रभावित भूखंडों की पहचान की जा रही है.
56 गांवों पर होगा असर
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, लिंक एक्सप्रेसवे की कुल चौड़ाई 120 मीटर होगी. इसका रूट यमुना सिटी के विकसित सेक्टरों को काटने से बचाने के लिए बदला गया है. अब यह एक्सप्रेसवे 56 गांवों से होकर गुजरेगा. इनमें 8 गांव नोएडा जिले के हैं और जिले 48 गांव बुलंदशहर जिले में स्थित हैं. यह गांव मुख्य रूप से जेवर, खुर्जा, स्याना और शिकारपुर तहसीलों में आते हैं.
नोएडा के मेहंदीपुर बांगड़, भैयापुर ब्राह्मणान, रबूपुरा और म्याना जैसे प्रमुख गांवों से यह लिंक एक्सप्रेसवे गुजरेगा. वहीं खुर्जा क्षेत्र में अमानुल्लाहपुर, कपना और भगवानपुर जैसे गांव शामिल हैं. इसके अलावा स्याना और बुलंदशहर की भी कई पंचायतें इस परियोजना की चपेट में आएंगी.
आर्थिक विकास को मिलेगी रफ्तार
यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) के अधिकारियों के अनुसार, यह नया लिंक एक्सप्रेसवे न केवल नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी को मजबूत करेगा, बल्कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास को भी गति देगा. YEIDA के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस मार्ग के तैयार होने से आगरा, दिल्ली, मुंबई और प्रयागराज की यात्रा अधिक तेज़ और सुविधाजनक हो जाएगी. इसके साथ ही लॉजिस्टिक्स और यात्री यातायात में भी बड़ा सुधार देखने को मिलेगा.
यह एक्सप्रेसवे यमुना सिटी के औद्योगिक सेक्टर 28, 29, 32 और 33 से सीधे जुड़ा होगा, जिससे एयरपोर्ट से माल ढुलाई अधिक प्रभावी हो जाएगी. प्राधिकरण इस एक्सप्रेसवे को राष्ट्रीय राजमार्ग 34 (NH-34) से भी जोड़ने की संभावनाओं पर विचार कर रहा है, हालांकि इस संबंध में अभी कोई ठोस योजना नहीं बनी है.Location :New Delhi,New Delhi,Delhihomebusinessइस लिंक एक्सप्रेसवे के आसपास जमीन की खरीद-बिक्री बंद, दो जिलों असर
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News