नई दिल्ली. यूक्रेन द्वारा दावा किया जा रहा है कि 12 अप्रैल को रूस की ओर से दागी गई मिसाइल एक फार्मास्युटिकल कंपनी के गोदाम पर आकर गिरी. दावे के अनुसार, यह गोदाम भारतीय कंपनी कुसुम हेल्थकेयर का था. भारत में यूक्रेन के दूतावास की ओर से कहा गया, “आज रूस की एक मिसाइल भारतीय फार्मास्युटिकल कंपनी के यूक्रेन स्थित वेयरहाउस पर आकर गिरी. भारत के साथ ‘खास दोस्ती’ का दावा करने वाला रूस जानबूझकर भारतीय उद्योगों को निशाना बना रहा है और बच्चों व बुजुर्गों के लिए उपलब्ध दवाओं को नष्ट कर रहा है.”
बहुत कम ही लोग होंगे जो कुसुम ग्रुप के बारे में जानते होंगे लेकिन यह फार्मा के क्षेत्र में भारत की बड़ी कंपनियों में से एक है जिसका पहला प्लांट 2007 में लगाया गया था. कुसुम के 4 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स हैं जिनमें से 3 भारत और 1 यूक्रेन के सुमी में है. कुसुम ग्रुप ऑफ कंपनीज के 2 डायरेक्टर हैं. पहले बीपी गुप्ता और दूसरे संजीव गुप्ता. बीपी गुप्ता कंपनी के संस्थापक भी हैं.
100 फीसदी एक्सपोर्टकंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, कुसुम हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड, कुसुम ग्रुप ऑफ कंपनीज की एक इकाई है. इसके राजस्थान, मध्य प्रदेश और यूक्रेन में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं. कुसुम हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड की शुरुआत 1997 में हुई थी. यह एक पूरी तरह से एक्सपोर्ट (निर्यात) पर फोकस करने वाली भारतीय दवा कंपनी है, जिसका हेडक्वार्टर नई दिल्ली में है. कंपनी ने 2007 में राजस्थान के भिवाड़ी में अपनी पहली दवा निर्माण यूनिट शुरू की थी. इसके बाद 2018 में इंदौर (मध्य प्रदेश) में एक और पूरी तरह से ऑटोमेटेड प्लांट लगाया गया, ताकि भारत में प्रोडक्शन बेहतर तरीके से हो सके.
28 देशों में कारोबारकुसुम हेल्थकेयर आज 28 देशों में मौजूद है. इसमें यूरोपियन यूनियन, मैक्सिको, यूक्रेन, सीआईएस देश (जैसे मोल्दोवा, उज्बेकिस्तान, कजाकिस्तान), मिडल ईस्ट और अफ्रीका के कई देश (यूएई, केन्या, आइवरी कोस्ट, बेनिन, बुर्किना फासो, इथियोपिया, नाइजर, कैमरून, माली, तंजानिया, सूडान, सेनेगल, टोगो), भारत और एशियाई देश (मंगोलिया, म्यांमार, वियतनाम, थाईलैंड, मलेशिया, सिंगापुर, कंबोडिया, लाओस, फिलीपींस, हांगकांग) शामिल हैं.
दवाओं का इस्तेमालकुसुम ग्रुप ऑफ कंपनीज में भारत, यूक्रेन, मोल्दोवा, कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, फिलीपींस, म्यांमार, मैक्सिको और केन्या जैसे देशों में 2000 से ज्यादा योग्य प्रोफेशनल्स काम कर रहे हैं. इस ग्रुप के पास चार मॉडर्न फैक्ट्रियां हैं—तीन भारत में और एक यूक्रेन में. साथ ही कंपनी के पास अपने दो रिसर्च सेंटर भी हैं. कुसुम के 100 से ज्यादा ब्रांड सफलतापूर्वक गाइनोकॉलजी, कार्डियोलॉजी, एंडोक्रिनोलॉजी, न्यूरोलॉजी, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी और दूसरी मेडिकल फील्ड्स में इस्तेमाल हो रहे हैं.
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News