शार्क टैंक में पतंजलि की राइवल कंपनी को मिला बढ़िया ऑफर, तुरंत लपका

0
13
शार्क टैंक में पतंजलि की राइवल कंपनी को मिला बढ़िया ऑफर, तुरंत लपका

Last Updated:January 13, 2025, 13:36 ISTShark Tank India Season 4- कीवी किसान विंडो क्षेत्रीय उत्‍पादों को बेचता है. कंपनी की 97 फीसदी सेल ऑफलाइन होती है और अब वह ऑनलाइन अपनी उपस्थिति बढाना चाहती है.
नई दिल्‍ली. शार्क टैंक इंडिया के चौथे सीजन में स्नैपडील और टाइटन कैपिटल के सह-संस्थापक कुनाल बहल ने अब तक का सबसे बड़ा निवेश किया है. बहल ने हेल्थ फूड ब्रांड कीवी किसान विंडो में 2.5 करोड़ रुपये का निवेश किया. कीवी किसान विंडो ब्रांड के स्‍टोर्स पर कश्मीर का कहवा, केरल के मसाले, असम की चाय और हिमालयन गाय का घी सबसे ज्‍यादा बिकता है. इस स्‍टार्टअप की स्‍थापना नूपुर अग्रवाल और अभिनव अहलुवालिया ने की है. अभी तक इस स्टार्टअप के 8 रिटेल स्टोर हैं और उनकी खुद की वेबसाइट भी है, जिनसे सेल होती है.

नूपुर और अभिनव ने बताया कि इस ब्रांड का उद्देश्य देशभर के क्षेत्रीय विशेष उत्पादों को एक ही छत के नीचे लाना है. शार्क टैंक में अपनी पिच के दौरान संस्थापकों ने बताया कि उनकी 97% बिक्री ऑफलाइन होती है, जबकि केवल 3% बिक्री ऑनलाइन माध्यम से होती है. उन्होंने अपने ब्रांड को अमेरिकी रिटेल चेन ट्रेडर जोए की तर्ज पर विकसित करने की इच्छा व्यक्त की. कीवी किसान विंडो पतंजलि को अपना प्रतिद्वंद्वि मानती है.

मांगे थे 50 लाख रुपये कीवी किसान विंडो संस्थापकों ने 50 लाख रुपये के निवेश के बदले 1% इक्विटी की मांग की, जिससे उनके व्यवसाय का मूल्यांकन 50 करोड़ रुपये हुआ. साथ ही उन्होंने 2024 में लगभग 10 करोड़ रुपये की बिक्री का अनुमान लगाया. boAt के सह-संस्थापक अमन गुप्ता ने 50 लाख रुपये के बदले 3% इक्विटी और 2% रॉयल्टी का प्रस्ताव दिया. इस पर अज़हर इक़बाल ने साझेदारी की पेशकश की. इस डील से SUGAR कॉस्मेटिक्स की विनीता सिंह और OYO के रितेश अग्रवाल ने पीछे हटने का फैसला किया। विनीता ने ब्रांड की स्केलेबिलिटी पर सवाल उठाए, जबकि रितेश ने स्टोर स्तर पर कम वॉल्यूम की ओर इशारा किया.

कुनाल ने सबको चौंकाया सभी को चौंकाते हुए कुनाल ने 2.5 करोड़ रुपये के बदले 10% इक्विटी की पेशकश की, जो संस्थापकों की मांग से 5 गुना अधिक थी. संस्थापकों ने तुरंत इस डील को स्वीकार कर लिया. चेक सौंपते समय बहल ने कहा, “मैं आपकी मदद करूंगा कि आप भारत के ट्रेडर जोए बनें.” कुनाल बहल नूपुर और अभिनव से पूछा कि ट्रेडर जोए जैसे ऑफलाइन मॉडल को अपनाने के बजाय वे ऑनलाइन विस्तार क्यों करना चाहते हैं. जवाब में उन्‍होंने बताया कि वे वहां रहना चाहते हैं, जहां उनके ग्राहक हैं.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :January 13, 2025, 13:36 ISThomebusinessशार्क टैंक में पतंजलि की राइवल कंपनी को मिला बढ़िया ऑफर, तुरंत लपका

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here