Kotak Online Banking Services Downtime: अगर आपका बैंक कोटक महिंद्रा बैंक में है, तो आपके लिए एक जरूरी खबर है. इस बैंक की डिजिटल सर्विसेज इस हफ्ते कुछ समय के लिए बंद रहने वाली हैं. मेंटेनेंस के चलते आप कुछ घंटों तक इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग या UPI जैसी सर्विसेस का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.
बैंक ने ग्राहकों को पहले ही इसकी जानकारी दे दी है ताकि जरूरी ट्रांजैक्शन समय से पहले निपटा सकें. अगर आपने भी बैंकिंग से जुड़ा कोई जरूरी काम प्लान किया है तो थोड़ी सावधानी बरतें और सर्विस ठप होने से पहले उसे पूरा कर लें, ताकि बाद में कोई परेशानी न हो. चलिए आपको बताते हैं कि किस समय पर आप बैंकिंग सर्विसेस का यूज नहीं कर पाएंगे.
कोटक बैंक की सर्विसेस का इस दिन नहीं कर पाएंगे यूज
अगर आपका खाता कोटक महिंद्रा बैंक में है, तो बैंक की तरफ से आपके लिए जरूरी जानकारी दी गई है. बैंक ने सिस्टम मेंटेनेंस के चलते कुछ समय के लिए अपनी डिजिटल सर्विसेस बंद रखने का ऐलान किया है. यानी इन तय घंटों में आप ऑनलाइन ट्रांजैक्शन या मोबाइल ऐप से कुछ भी नहीं कर पाएंगे, इसलिए पहले से तैयारी करना जरूरी है. कोटक बैंक के मुताबिक, 17 और 18 जुलाई की रात 12 बजे से 2 बजे तक नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के जरिए NEFT ट्रांजैक्शन नहीं हो पाएंगे. वहीं 20 और 21 जुलाई की रात 12 से 2 बजे तक नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और UPI सर्विस बंद रहेगी.
साथ ही पेमेंट गेटवे भी 12 से 3 बजे तक उपलब्ध नहीं रहेगा. बैंक ने ग्राहकों से अपील की है कि जरूरी पेमेंट्स और ट्रांजैक्शन इन घंटों से पहले निपटा लें, ताकि बाद में किसी प्रकार की परेशानी न हो.
छोटी राशि के ट्रांजैक्शन के लिए UPI Lite कुछ हद तक काम करता रह सकता है, यह इस बात पर निर्भर करेगा कि आप किस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहे हैं. यानी अगर बैंक की अन्य डिजिटल सेवाएं कुछ समय के लिए बंद भी रहती हैं, तो भी UPI Lite के जरिए आप सीमित ट्रांजैक्शन कर सकते हैं.
पैसों के लेनदेन के समय इन बातों का रखें ध्यान
अगर आप कोटक बैंक के ग्राहक हैं तो कुछ जरूरी सावधानियां आपको रखनी होंगी. छोटे खर्चों के लिए कैश पहले से अपने पास रखें. इसके अलावा अगर जरूरत हो तो डाउनटाइम से पहले किसी दूसरे बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर लें. मेंटेनेंस के दौरान कोई भी ऑटो-डेबिट या टाइम-सेंसिटिव ट्रांजैक्शन शेड्यूल करने से बचें. इससे आप सर्विस बंद होने के दौरान किसी भी परेशानी से बच सकते हैं.
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News