Last Updated:April 14, 2025, 19:01 ISTरॉबर्ट कियोसाकी ने सोना, चांदी और बिटकॉइन में निवेश की सलाह दी है, क्योंकि उनका मानना है कि पारंपरिक फाइनेंशियल सिस्टम में दरारें पड़ रही हैं और अमेरिकी डॉलर भ्रष्ट हो चुका है. उन्होंने कहा कि पारंपरिक निवेश मा…और पढ़ेंकियोसाकी ने डॉलर को भ्रष्ट मुद्रा बताया.हाइलाइट्सरॉबर्ट कियोसाकी ने सोना, चांदी और बिटकॉइन में निवेश की सलाह दी.कियोसाकी का मानना है कि अमेरिकी डॉलर भ्रष्ट हो चुका है.पारंपरिक फाइनेंशियल सिस्टम में दरारें पड़ रही हैं.नई दिल्ली. दुनिया की अर्थव्यवस्था एक बार फिर अनिश्चितता के दौर में है, और इस माहौल में रिच डैड पुअर डैड के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी ने एक बार फिर चौंकाने वाला बयान देकर बहस छेड़ दी है. कियोसाकी ने अपने हालिया संदेश में साफ शब्दों में कहा है – “सोना, चांदी और बिटकॉइन को सुनो, ये कुछ बड़ा कह रहे हैं.” कियोसाकी के मुताबिक, आज सोना अपने सर्वोच्च स्तर पर है, चांदी की मांग तेजी से बढ़ रही है और बिटकॉइन एक बार फिर रिकॉर्ड ऊंचाई की ओर बढ़ रहा है. ये सारे संकेत बताते हैं कि पारंपरिक फाइनेंशियल सिस्टम में बड़ी दरारें पड़ रही हैं.
उनका आरोप है कि अमेरिकी डॉलर अब एक “भ्रष्ट और खोखली मुद्रा” बन चुकी है और जो लोग अब भी स्टॉक्स, म्युचुअल फंड्स और ईटीएफ जैसे परंपरागत निवेश माध्यमों पर भरोसा कर रहे हैं, वो गंभीर खतरे में हैं. उन्होंने इस वित्तीय संकट की जिम्मेदारी “ग्लोबल बैंकिंग कार्टेल” पर डाली, जिसमें अमेरिका का फेडरल रिज़र्व, यूरोपीय सेंट्रल बैंक और बैंक ऑफ इंग्लैंड जैसी संस्थाएं शामिल हैं. कियोसाकी ने आधुनिक शिक्षा व्यवस्था पर भी हमला बोला और कहा कि कॉलेज डिग्री लेना अब सिर्फ और ज्यादा कर्ज़ में डूबने का जरिया बन चुका है, जहां ‘पैसे’ की असली समझ नहीं दी जाती.
उनका सीधा संदेश है – अगर आप अपनी संपत्ति को बचाना चाहते हैं, तो सोना, चांदी और बिटकॉइन जैसे ‘असली’ एसेट्स जमा करें. उनका मानना है कि पारंपरिक सिस्टम का पतन तय है और जिन लोगों ने सही समय पर इन विकल्पों में निवेश किया, वही भविष्य के “नए अमीर” और “नई लीडरशिप” बनेंगे. कियोसाकी की ये पहली चेतावनी नहीं है. इससे पहले मार्च 2023 में भी उन्होंने मौजूदा हालात को “एवरीथिंग बबल” करार देते हुए कहा था कि यह संकट 1929 की महामंदी से भी बड़ा साबित हो सकता है.
हालांकि कई विशेषज्ञ उनके बयानों को बढ़ा-चढ़ाकर बताया हुआ मानते हैं, लेकिन ये भी सच है कि उनके कई पूर्वानुमान—खासकर महंगाई, कर्ज़ और बाजार में बन रहे बुलबले को लेकर—कई मौकों पर सच साबित हुए हैं. आज जब सोना रिकॉर्ड ऊंचाई पर है, चांदी की मांग हर सेक्टर में बढ़ रही है और बिटकॉइन फिर सुर्खियों में है, तो सवाल यही है—क्या वाकई हम एक वित्तीय तूफान की दहलीज पर खड़े हैं?
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 14, 2025, 19:01 ISThomebusinessरिच डैड, पूअर डैड लिखने वाले बताया, अब कौन सी एसेट्स को जुटाना है फायदेमंद
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News