केएफसी ने उतारा 1100 रुपये का टूथपेस्‍ट, स्‍वाद ऐसा कि 48 घंटे में सोल्‍ड आउट

Must Read

Last Updated:April 10, 2025, 13:43 ISTKFC Toothpaste : भारत सहित दुनियाभर में मशहूर फास्‍टफूड रेस्‍तरां केएफसी ने हाल में ही एक टूथपेस्‍ट लांच किया है, जिसकी कीमत तो 1100 रुपये से ज्‍यादा है, लेकिन इसका टेस्‍ट लोगों को इतना अच्‍छा लगा कि महज 48 घंट…और पढ़ेंकेएफसी ने ऑस्‍ट्रेलियन कंपनी के साथ मिलकर खास टूथपेस्‍ट बनाया है. हाइलाइट्सकेएफसी ने 1100 रुपये का टूथपेस्ट लॉन्च किया.टूथपेस्ट 48 घंटे में ही सोल्ड आउट हो गया.टूथपेस्ट फ्राइड चिकन फ्लेवर में उपलब्ध है.नई दिल्‍ली. अमेरिकन फास्‍ट फूड रेस्‍तरां चेन केएफसी (KFC) ने हाल में अपना खास टूथपेस्‍ट लांच किया, जो लोगों को इतना पसंद आया कि महज 48 घंटे में ही इसके सारे प्रोडक्‍ट बिक गए. कंपनी का दावा है कि इसे जड़ी बूटियों और मसालों के सहयोग से बनाया गया है. इसका खास टेस्‍ट लोगों को काफी पंसद आ रहा है, क्‍योंकि इसे बाजार में उतारने के महज 2 दिनों के भीतर ही सारे प्रोडक्‍ट हाथोंहाथ बिक गए.

केएफसी ने ऑस्‍ट्रेलियाई ओरल केयर ब्रांड Hismile के साथ मिलकर इस प्रोडक्‍ट को बनाया है. कंपनी का दावा है कि यह टूथपेस्‍ट फ्राइड चिकन फ्लेवर में लॉन्‍च किया गया है. इस टूथपेस्‍ट को 11 हर्ब्‍स और खास मसालों के मिश्रण से तैयार किया गया है, जो यूजर को फ्राइड चिकन जैसा टेस्‍ट देता है. हालांकि, कंपनी का दावा है कि इसमें किसी भी तरह के नॉनवेज चीजों का इस्‍तेमाल नहीं किया गया है. इस टूथपेस्‍ट को सिर्फ ऑस्‍ट्रेलियाई कंपनी Hismile की ऑफिशियल साइट से ही खरीदा जा सकता है.

KFC introduces fried chicken-flavored toothpaste — and it’s selling out pic.twitter.com/2BxWNKM8Bg

— New York Post (@nypost) April 9, 2025

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -